पटना एयरपोर्ट पर गुवाहटी जाने वाली फ्लाइट से हो रहा था ईंधन लीक, यात्रियों के हाथ-पांव फूले
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को फ्लाइट इंजीनियरों की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, फ्लायबिग की गुवाहाटी वाली फ्लाइट से ईंधन लीक हो रहा था. इस विमान पर कुल 66 यात्री सवार थे.
पटना: गुवाहटी-पटना के बीच आने -जाने वाली फ्लाइबिग की फ्लाइट मंगलवार को गुवाहटी से पटना एयरपाेर्ट आने के बाद ग्राउंडेड हाे गयी. गुवाहटी जाने के लिए 66 यात्रियाें की सिक्योरिटी जांच के बाद उन्हें बाेर्डिंग करा दी गयी. सभी का लगेज भी विमान में चला गया.
टेकऑफ करने से पहले जब इंजीनियर ने विमान की जांच की, ताे पता चला की तकनीकी खराबी आ गयी है. कहीं से थाेड़ा से ईंधन लीक हाे रहा था. उसके बाद यात्रियाें काे विमान में आयी खराबी की जानकारी दी गयी. सबाें काे उतारा गया. इंजीनियराें ने इसे ठीक करने की काेशिश की. पर ठीक नहीं हाे सका.
चार घंटे तक इंतजार के बाद यात्रियाें ने किया हंगामा
विमान के गुवाहाटी के लिए टेकऑफ नहीं करने की जानकारी मिलने के बाद यात्रियाें ने हंगामा शुरू कर दिया. विमान मंगलवार की शाम काे करीब पाैने छह बजे आया था और सवा छह बजे टेकऑफ करना था. यात्रियाें ने एयरपोर्ट पर चार घंटे तक विमान के ठीक होने का इंतजार किया.
यात्रियों को होटल में रखा गया
इस बीच एयरलाइंस कर्मियाें से उनकी नाेकझाेंक भी हुई. यात्री दूसरे विमान मंगाने काे लेकर अड़े थे. किसी तरह उन्हें शांत कराने के बाद हाेटलाें में भेजा गया. रात में गुवाहटी की दूसरी फ्लाइट नहीं हाेने की वजह से 66 यात्री पटना में ही रुक गये. इनमें कुछ यात्रियाें काे कामख्या में पूजा करने काे जाना था ताे कुछ परीक्षा देने के लिए जा रहे थे.