नालंदा में दो दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी, गांव में पसरा मातम
Nalanda : बिजली के तार के संपर्क में आने से दो दोस्तों की मौत से पूरा गांव गमगीन है.
जानवरों से फसल बचाने के लिए नूरसराय थाना क्षेत्र के हड़ौल गांव में बिछाये गये बिजली के तार के संपर्क में आने से दो दोस्तों की मौत से पूरा गांव गमगीन है. मृतकों में उक्त थाना क्षेत्र के हड़ौल गांव निवासी महेंद्र यादव के पच्चीस वर्षीय पुत्र मौली कुमार एवं बुधौल गांव निवासी स्व बसंत साव के तेईस वर्षीय पुत्र गौतम साव थे. दोनों आपस में गहरे दोस्त थे और जब दोनों दोस्तों की अर्थी गांव से उठी तो वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और पूरा गांव रोया. गांव के चूल्हे ठंडे हो गये. मृतक के घरों मे चीत्कार से हर कोई को स्तब्ध है.
घर को चलाते थे दोनों युवा
चूंकि मौली यादव टेम्पो चलाकर व गौतम गांव में ही चाउमीन की दुकान चलाकर अपना घर चला रहा था. दोनों कमाऊ दोस्तों की मौत से परिवार चलाना मुश्किल हो गया. ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि किसान ने अवैध रूप से टोका फंसाकर खेत में बिजली प्रवाहित की थी. ग्रामीण बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे है.
जानवरों से फसलों को बचाने के लिए बिछाते है तार
लोगों की माने तो प्रखंड के कई गांवों में जंगली सुअर व नीलगायों से फसल को बचाने के लिए खेतों में नंगा तार बिछाया जाता है. रात के समय इसमे बिजली दे दी जाती है. यह जानवरों के साथ आमलोगों के लिए भी जानलेवा है. बिजली विभाग के के असगर अली ने बताया कि खेत में नंगा तार बिछाना गैरकानूनी है. इसकी जांच की जायेगी एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.