PHOTOS: अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने पीएम मोदी और नीतीश कुमार एकसाथ, देखिए G-20 में बिहार से जुड़ी तस्वीरें..
जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भारत मंडपम में रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली गए. समारोह के दौरान पीएम मोदी से भी आमने-सामने हुए.
भारत G-20 की मेजबानी इस साल कर रहा है. इस दौरान शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भारत मंडपम में रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. इस भोज में शामिल होने के लिए राज्यों के सीएम को भी आमंत्रित किया गया था. बिहार के सीएम नीतीश कुमार व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भोज में शरीक होने दिल्ली पहुंचे थे.
जी- 20 समारोह स्थल को बेहद खुबसूरती से सजाया गया है. भारत मंडपम में नटराज की भव्य मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी है. अष्टधातु की बनी यह मूर्ति 27 फीट लंबी है और इसका वजन 18 टन है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-20 समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे तो उनकी मुलाकात प्रदेश के अन्य नेताओं से भी हुई. इनमें बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी हैं, जिनसे नीतीश कुमार का आमना-सामना हुआ.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी साथ रहे. इसकी तस्वीर सामने आयी है. एनडीए से अलग होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात है.
बिहार के बक्सर से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ब्रिटेन के पीएम का स्वागत एयरपोर्ट पर किया. ब्रिटने के प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत मंडपम में रात्रिभोज के लिए जिस स्थान पर खड़े होकर जी20 प्रतिनिधियों का स्वागत कर रहे थे, उसकी पृष्ठभूमि में प्राचीन नालंदा महाविहार (नालंदा विश्वविद्यालय) की तस्वीर लगी हुई थी.