G-20 Summit Patna : पटना में जी-20 समूह देशों के प्रस्तावित लेबर इंगेजमेंट (एल-20) के शिखर सम्मेलन का आगाज 21 जून की शाम वेलकम डिनर के साथ होगा. 22 जून को योग के साथ देशी-विदेशी प्रतिनिधि दिन की शुरुआत करेंगे और 10 बजे ज्ञान भवन में इस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. सम्मेलन में चार तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया है, जबकि समापन सत्र को केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे.
इस सम्मेलन में भारत समेत दुनिया के 28 देशों के केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रतिनिधि और श्रम क्षेत्र के कुल 173 विशेषज्ञ भाग लेंगे. जहां ”सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा” और ”महिला और रोजगार” विषय पर चर्चा होगी. मंगलवार को सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने की.
बिहार आने वाले प्रतिनिधियों का पटना एयरपोर्ट पर तीन संस्थानों द्वारा स्वागत किया जायेगा. सबसे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया जायेगा, उसके बाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग करेगा, जबकि बीएमएस की अनुषांगिक इकाई भी डेलिगेट्स का स्वागत करेगी. एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के दौरान बिहार के इतिहास और संस्कृति को समझने के लिए प्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग बुकलेट उपलब्ध करवायेगा. अतिथियों के ठहरने के लिए पटना के मौर्या होटल में 57, पनास में 20 और लेमन ट्री में 50 कमरों की व्यवस्था की गयी है. उनके स्वागत में बिहार के पारंपरिक लोकगीत और नृत्य का आयोजन किया जाना है.
Also Read: G-20 Summit: बिहार के समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से रूबरू होंगे जी-20 देशों के प्रतिनिधि
-
21 जून की शाम वेलकम डिनर के साथ बिहार में जी-20 शिखर सम्मेलन का होगा आगाज
-
22 जून को 10 बजे से राज्यपाल करेंगे सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन, समापन सत्र को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे संबोधित
-
23 जून को भ्रमण और बैठक होगी
-
24 जून को सभी प्रतिनिधि वापस लौट जाएंगे
-
मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को भी मिला है निमंत्रण
-
सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा और महिला व रोजगार विषय पर होगा मंत्रणा, पास किये जायेंगे दो प्रस्ताव