G-20 Summit Patna: पटना में आज जुटेंगे 28 देशों के 173 प्रतिनिधि, दो दिवसीय बैठक होगी आरंभ

G-20 Summit Patna: 28 देशों के 173 अतिथियों के ठहरने के लिए पटना के मौर्या होटल में 57, पनास में 20 और लेमन ट्री में 50 कमरों की व्यवस्था की गयी है. उनके स्वागत में बिहार के पारंपरिक लोकगीत और नृत्य का आयोजन किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2023 12:37 AM

G-20 Summit Patna : पटना में जी-20 समूह देशों के प्रस्तावित लेबर इंगेजमेंट (एल-20) के शिखर सम्मेलन का आगाज 21 जून की शाम वेलकम डिनर के साथ होगा. 22 जून को योग के साथ देशी-विदेशी प्रतिनिधि दिन की शुरुआत करेंगे और 10 बजे ज्ञान भवन में इस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. सम्मेलन में चार तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया है, जबकि समापन सत्र को केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे.

28 देशों के 173 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

इस सम्मेलन में भारत समेत दुनिया के 28 देशों के केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रतिनिधि और श्रम क्षेत्र के कुल 173 विशेषज्ञ भाग लेंगे. जहां ”सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा” और ”महिला और रोजगार” विषय पर चर्चा होगी. मंगलवार को सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने की.

एयरपोर्ट पर तीन तरह के अगल-अलग संस्थानों द्वारा स्वागत

बिहार आने वाले प्रतिनिधियों का पटना एयरपोर्ट पर तीन संस्थानों द्वारा स्वागत किया जायेगा. सबसे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया जायेगा, उसके बाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग करेगा, जबकि बीएमएस की अनुषांगिक इकाई भी डेलिगेट्स का स्वागत करेगी. एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के दौरान बिहार के इतिहास और संस्कृति को समझने के लिए प्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग बुकलेट उपलब्ध करवायेगा. अतिथियों के ठहरने के लिए पटना के मौर्या होटल में 57, पनास में 20 और लेमन ट्री में 50 कमरों की व्यवस्था की गयी है. उनके स्वागत में बिहार के पारंपरिक लोकगीत और नृत्य का आयोजन किया जाना है.

Also Read: G-20 Summit: बिहार के समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से रूबरू होंगे जी-20 देशों के प्रतिनिधि
कब क्या होगा 

  • 21 जून की शाम वेलकम डिनर के साथ बिहार में जी-20 शिखर सम्मेलन का होगा आगाज

  • 22 जून को 10 बजे से राज्यपाल करेंगे सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन, समापन सत्र को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे संबोधित

  • 23 जून को भ्रमण और बैठक होगी

  • 24 जून को सभी प्रतिनिधि वापस लौट जाएंगे

  • मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को भी मिला है निमंत्रण

  • सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा और महिला व रोजगार विषय पर होगा मंत्रणा, पास किये जायेंगे दो प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version