G-20 Summit Patna: पारंपरिक विधानों से मेहमानों का होगा स्वागत, परोसे जायेंगे कई प्रकार के बिहारी व्यंजन
G-20 Summit Patna: विदेशी मेहमानों का हवाई अड्डे पर तुरही की धुन के बीच सभी तिलक लगा व शॉल देकर स्वागत किया जायेगा. मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट आदि से बनी छतरी लगा कर हवाई अड्डा परिसर से उन्हें बाहर लाया जायेगा.
G-20 Summit Patna: पटना में जी-20 देशों के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं रहे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिहारी संस्कृति के अनुसार पारंपरिक तरीके से हवाई अड्डे पर उनका स्वागत होगा. खान-पान में बिहारी व्यंजन भी परोसे जायेंगे.
इसमें लिट्टी-चोखा, मखाना खीर, खिचड़ी-चोखा, दही-चूड़ा, नालंदा के सिलाव का खाजा, चूड़ा-घुघनी, मोटे अनाज सहित अन्य व्यंजन शामिल रहेंगे. आम का सीजन होने के कारण दीघा का मालदह, भागलपुर के जर्दालू आम भी परोसे जायेंगे. भागलपुर के खुशबूदार कतरनी चूड़ा का भी इंतजाम रखा जायेगा. जिन होटलों में मेहमान रुकेंगे वहां फास्ट फूड के अलावा उनकी संस्कृति के अनुसार भी व्यंजन का इंतजाम रहेगा.
पारंपरिक विधानों से मेहमानों का होगा स्वागत
विदेशी मेहमानों का स्वागत पारंपरिक तरीके से होगा. हवाई अड्डे पर तुरही की धुन के बीच सभी मेहमानों को तिलक लगा व शॉल देकर स्वागत किया जायेगा. मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट आदि से बनी छतरी लगा कर हवाई अड्डा परिसर से उन्हें बाहर लाया जायेगा. जहां बैठक होगी वहां मंच पर मेहमानों के आसन ग्रहण करने से पहले महिलाओं के द्वारा बैंड पर स्वागत गीत प्रस्तुत होगा. इसके बाद कलाकारों के द्वारा मिथिला का पारंपरिक नृत्य जट-जटिन, झिझिया, झरनी, कजरी, होली, छठ पर्व के लोकगीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. कठघोड़वा नृत्य भी मेहमानों को आकर्षित करेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 175 कलाकारों की टीम तैयार की गयी है.
जी-20 के स्थायी सदस्य के अलावा 8 और देश हो रहे हैं शामिल
जी-20 के 20 स्थायी सदस्य देश है, जबकि भारत की पहल पर अस्थायी आमंत्रित सदस्य देश के रूप आठ और देश को इस साल सम्मेलन में शामिल किया गया है. इसके स्थायी सदस्य अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और स्पेन समेत यूरोपीय संघ हैं. इसके अतिरिक्त भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में आठ और देशों को जिनमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है.
Also Read: G-20 Summit Patna: जिस रूट से गुजरेंगे मेहमान, उस रास्ते पर नहीं चलेंगे आम वाहन, जानिए बैठक का टाइमलाइन
ये संगठन भी होंगे शामिल
कुछ अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय संगठन यथा संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अफ्रीकी संघ, अफ्रीकी संघ विकास एजेंसी, वित्तीय स्थिरता बोर्ड, आसियान, ओइसीडी, आइएलओ, आइएमएफ, डब्ल्यूएचओ और विश्व व्यापार संगठन शामिल हैं, जबकि इस बार इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर और एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी आमंत्रित किया गया है.