G-20 Summit Patna: महिला, रोजगार समेत कई विषयों पर होगा मंथन, 23 जून को ब्राजील को सौंपी जाएगी L-20 की कमान
पटना में आज से दो दिनों तक होनेवाली जी-20 देशों के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक के लिए लगभग सभी प्रतिनिधि बुधवार को ही पहुंच गये. पटना हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया.
एल-20 के अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने कहा कि पटना एल 20 शिखर सम्मेलन में ‘सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा’ तथा ‘महिला और रोजगार’ विषय पर व्यापक चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि भारत में 94% लोग असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, इसलिए इस सम्मेलन में असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा पर भी विमर्श होगा. पूरे विश्व की कार्यशील जनसंख्या में 32% महिलाएं हैं, इसे और बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा. सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में भी इस शिखर सम्मेलन में चर्चा होगी. पंड्या बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में ज्ञान भवन में 22 से 23 जून तक होने वाले एल-20 के शिखर सम्मेलन की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जी-20 में पूरे विश्व की 80% आबादी आती है. माइग्रेटेड लेबर और उनकी सामाजिक सुरक्षा पर विमर्श होगा.
पांड्या ने कहा कि अमृतसर शिखर सम्मेलन में पास प्रस्ताव सभी को सामाजिक सुरक्षा, इंटरनेशनल पोर्टबिलिटी ऑफ सोशल सिक्यूरिटी फंड व महिला और रोजगार पर भी पटना एल-20 की शिखर सम्मेलन में इस पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिये बिहार सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. यूं तो बिहार का देश-दुनिया में पहले से बड़ा नाम है. इस शिखर सम्मेलन के बाद इसमें और बढ़ोतरी होगी.
उन्होंने कहा कि 22 जून को सुबह10 बजे ज्ञान भवन के सभागार में एल-20 के शिखर सम्मेलन का उदघाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा किया जायेगा. इसमें केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम भी उपस्थित रहेंगे. केन्द्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा उदघाटन समारोह में विशेष रूप से भाग लेंगी. सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग लेंगे. मौके पर एल-20 के मुख्य समन्वयक सह बीएमएस के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन, समन्वयक सह संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक एस के मालवीय उपस्थित थे.
पारंपरिक गीतों से हुआ मेहमानों का स्वागत, सुरक्षा रही सख्त
पटना में आज से दो दिनों तक होनेवाली जी-20 देशों के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक के लिए लगभग सभी प्रतिनिधि बुधवार को ही पहुंच गये. पटना हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. मधुबनी पेंटिंग से तैयार रंग-बिरंगी छतरी के साथ प्रतिनिधियों को वाहन तक पहुंचाया गया. कलाकारों ने पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. इसके बाद उन्हें मौर्या, पनाश व लेमन ट्री में पहुंचाया गया. प्रतिनिधियों के आगमन को लेकर होटलों से लेकर पूरे पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
बहुभाषी गाइड मेहमानों को बिहार के ऐतिहासिक वैभव से करायेंगे परिचित
बिहार पहुंचे जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग राज्य के वैभवशाली इतिहास से परिचित करायेगा. पर्यटन विभाग से जुड़े तकरीबन दो दर्जन बहुभाषीय पर्यटक गाइड मेहमानों को बिहार के बारे में बतायेंगे. सभी गाइडों को बिहार की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
Also Read: G-20 Summit Patna: जिस रूट से गुजरेंगे मेहमान, उस रास्ते पर नहीं चलेंगे आम वाहन, जानिए बैठक का टाइमलाइन
तीन शिफ्टों में चिकित्सा दलों की हुई तैनाती
जी-20 इंगेजमेंट ग्रुप के सम्मेलन को देखते हुए राजधानी में तीन शिफ्टों में चिकित्सा दलों की तैनाती विभिन्न स्थलों पर की जा चुकी है. इन टीमों से हर आठ घंटे पर रिपोर्ट भी ली जा रही है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह टीमों से पल पल की जानकारी ले रहे हैं. अतिथियों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की मॉनिटरिंग का जिम्मा सिविल सर्जन को सौंपा गया है. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डा सुनील कुमार झा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. होटल लेमन ट्री, गार्गी ग्रेड, पनाश और होटल मौर्य में एक-एक मेडिकल यूनिट तैनात कर दी गयी है. तीन निजी और चार सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट मोड में रखा है.
कहां से आये कितने मेहमान
जी 20 सम्मेलन में भाग लेने बुधवार को अधिकांश विदेशी मेहमान पटना पहुंच गये. इसमें चाइना से चार, इंडोनेशिया से चार, रसिया से तीन, सऊदी अरब से आठ, अर्जेंटीना से दो, नीदरलैंड से एक, जापान से एक, इटली से तीन, मालदीव से दो, केन्या से एक, इजिप्ट से तीन, बुल्गारिया से एक, मेक्सिको से एक, तुर्किये से चार, नाइजीरिया से एक, यूएसए से दो, बांग्लादेश से दो और मॉरीशस से दो विदेशी मेहमान हैं.
Also Read: G-20 समूह के 100 प्रतिनिधियों ने बिहार म्यूजियम का किया भ्रमण, बोले- अद्भुत है इसका आर्किटेक्चर
आज राज्यपाल करेंगे शिखर सम्मेलन का उदघाटन, देर शाम गाला डिनर
राज्य के श्रम संसाधन विभाग के वेलकम डिनर, डेलीगेट़स के इंड्रोडक्शन और एल-20 अध्यक्ष हिरण्मय पांड्या के स्वागत भाषण के साथ बुधवार को शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई. तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दिन 22 जून को ज्ञान भवन में 10 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उद्घाटन करेंगे. 22 जून को ही श्रमिकों की समस्याएं को लेकर पांच तकनीकी सत्र होंगे. उसके बाद एल-20 और बी- 20 के ड्राफ्ट मसौदा पर विचार करने के बाद उसे अंतिम रूप दिया जायेगा. शाम को बापू सभागार में बिहार की लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जबकि देर शाम कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा अशोका सेंटर में गाला डिनर का आयोजन होना है. 23 जून की सुबह सभी प्रतिनिधि पटना साहिब जायेंगे. उसके बाद ज्ञान भवन में विशेषों द्वारा श्रमिकों से संबंधित विषयों पर अलग-अलग तकनीकी सत्र में विचार किया जायेगा. एल-20 के ड्राफ्ट और संयुक्त वक्त्व्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फेयरवेल डीनर होगा.