20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20: प्रतिनिधि मंडल के नालंदा दौरे की तैयारी में जुटा एएसआई, सरकार से अतिक्रमणों को हटाने का किया अनुरोध

जी-20 के ‘संपर्क समूहों’के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नालंदा के दौरे को ध्यान में रखकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) तैयारी में जुट गया है. एएसआइ ने राज्य सरकार से ‘नालंदा महाविहार’ के आसपास के सभी अतिक्रमणों को हटाने का अनुरोध किया है.

जी-20 के ‘संपर्क समूहों’के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नालंदा के दौरे को ध्यान में रखकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) तैयारी में जुट गया है. एएसआइ ने राज्य सरकार से ‘नालंदा महाविहार’ के आसपास के सभी अतिक्रमणों को हटाने का अनुरोध किया है. एएसआइ पटना परिक्षेत्र की अधीक्षण पुरातत्वविद् गौतमी भट्टाचार्य ने नालंदा के जिलाधिकारी को लिखे पत्र में नालंदा महाविहार के आसपास के सभी अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माणों को 31 दिसंबर तक हटाने का आग्रह किया है.

विश्व धरोहर स्थल की सफाई की जरूरत

अधीक्षण पुरातत्वविद् ने कहा कि एएसआइ (पटना परिक्षेत्र) हमारे स्थलों और स्मारकों के परिसर के भीतर काम कर रहा है, राजगीर में स्थलों के तत्काल और विश्व विरासत स्थल को प्रतिनिधियों के दौरे से पहले बेहतर बनाने और प्रस्तुत करने योग्य बनाने की जरूरत है. लेकिन इसके इर्द-गिर्द के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण है. मौजूदा अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए बहुत प्रयास करने की जरूरत है, बल्कि स्मारकों के आसपास, विशेष रूप से विश्व धरोहर स्थल की सफाई और सौंदर्यीकरण की भी जरूरत है.भट्टाचार्य ने अपने पत्र में कहा कि यह बिहार के लिए एक महान क्षण है और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन क्षमता और अन्य ताकतों को प्रदर्शित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को एकजुट होकर काम करना चाहिए.

6 मार्च को गया और 7 मार्च को नालंदा का दौरा

एएसआइ की गौतमी भट्टाचार्य ने बताया कि विदेशी प्रतिनिधि मंडल (संपर्क समूह के सदस्य) अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान नालंदा और गया जिलों में नालंदा महाविहार, सोन भंडार गुफाओं, साइक्लोपियन वॉल, सुजाता स्तूप, बाणगंगा, मनियार मठ सहित कई एएसआइ संरक्षित स्मारकों का भी दौरा करेंगे.इसके अलावा 6 मार्च को प्रतिनिधि मंडल गया में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल प्राचीन महाबोधि मंदिर भी जायेंगे.वहीं, 7 मार्च को प्रतिनिधि मंडल राजगीर (नालंदा) में एएसआई संरक्षित स्थलों के साथ-साथ नालंदा महाविहार के विश्व धरोहर स्थल का दौरा करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें