19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: पटना में अब जून में होगी जी-20 की बैठक, जानें क्या है तारीख बदलने की वजह

मार्च में होने वाली जी-20 की प्रस्तावित बैठक अब जून में आयोजित किये जाने की योजना है. बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि जी-20 की बैठक इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली थी, लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है.

पटना. मार्च में होने वाली जी-20 की प्रस्तावित बैठक अब जून में आयोजित किये जाने की योजना है. बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि जी-20 की बैठक इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली थी, लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है. अब इसे जून में किसी समय आयोजित करने की योजना है. समाचार एजेंसियों की ओर से जारी जानकारी के अनुसार बिहार में होनेवाली इस अहम कार्यक्रम के लिए तैयारी में राज्य सरकार के विभिन्न विभाग और पटना जिला प्रशासन जुटे हुए हैं. वैसे उन्होंने कहा कि पटना में बैठक स्थल को लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है.

कला एवं संस्कृति विभाग है आयोजन के लिए नोडल एजेंसी

बिहार कला एवं संस्कृति विभाग को जी-20 आयोजन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है और प्रतिनिधियों को उनकी पटना यात्रा के दौरान एक सुखद अनुभव देने की योजना बनायी जा रही है. अधिकारी ने कहा कि हम मुख्य कार्यक्रम के अलावा प्रतिनिधियों को पुराने पटना संग्रहालय और आधुनिक बिहार संग्रहालय में सांस्कृतिक भ्रमण के लिए ले जाने की योजना बना रहे हैं. अगर वे नालंदा या किसी अन्य ऐतिहासिक स्थल पर जाना चाहते हैं, तो हम योजना बनाते समय उसे भी ध्यान में रखेंगे. पटना एक ऐतिहासिक शहर है जो मौर्य साम्राज्य की राजधानी प्राचीन पाटलिपुत्र के स्थल पर स्थित है.

भारत सरकार इस आयोजन की तैयारी में जुटी है

देश भर में 55 स्थानों पर जी-20 की कुल 200 से अधिक बैठकें आयोजित होनी है. भारत ने एक दिसंबर को इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता ग्रहण की थी. इस वर्ष भारत में पहला जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. भारत सरकार इस आयोजन की तैयारी में जुटी है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कई तरह के इंतजाम करवाए जा रहे हैं. ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें