Loading election data...

पटना के गर्दनीबाग और ट्रांसपोर्ट नगर में शुरू होगा गेल का सीएनजी मदर स्टेशन, घंटों नहीं लगना पड़ेगा लाइन में

पटना के डीएम से एनओसी मिलते ही गर्दनीबाग और ट्रांसपोर्ट नगर में मदर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और दिसंबर तक मदर स्टेशन शुरू हो जायेगा. इससे हर दिन लगभग 30-40 हजार किलो सप्लाइ बढ़ जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 4:16 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना. सीएनजी की बढ़ती मांग को देखते हुए गेल इंडिया तीन नये सीएनजी मदर स्टेशन खोलेगा. इसके लिए बीएसएनएल से लीज पर गर्दनीबाग और ट्रांसपोर्ट नगर में जमीन ले ली गयी है. इसके अलावा दानापुर में डीआरएम कार्यालय के सामने जमीन के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है.

अधिकारियों की मानें, तो दो नये मदर स्टेशन खुलने के बाद शहर के विभिन्न सीएनजी स्टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइन से वाहन चालकों को निजात मिलेगी. गेल इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल की ओर से गर्दनीबाग में आठ कट्ठा जमीन 10 साल के लिए आवंटित की गयी है. इसके लिए गेल इंडिया ने बीएसएनएल को तीन साल के लिए लगभग 2.50 करोड़ रुपये एडवांस के रूप में पेमेंट किया है.

एनओसी के लिए पटना डीएम को पत्र लिखा गया है. वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में मदर स्टेशन खोलने के लिए गेल ने लगभग 12 कट्ठा जमीन लीज पर 10 साल के लिए ली है. इसके लिए गेल इंडिया का बीएसएनएल से पांच करोड़ रुपये का सौदा हुआ है. इसके अलावा दानापुर में दानापुर डीआरएम कार्यालय के सामने आठ कट्ठा जमीन उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था. उसके जवाब में सरकार की ओर से लगभग एक साल के बाद ऑफर लेटर मिला है. कंपनी ने नौबतपुर में पहला मदर स्टेशन 2019 में खोला था.

Also Read: पटना में चोरी कर चालीस हजार का फोन बेचते थे 4000 में, 7 शातिर गिरफ्तार, 5 लाख रुपये का मोबाइल भी बरामद
मदर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बाते कि डीएम से एनओसी मिलते ही गर्दनीबाग और ट्रांसपोर्ट नगर में मदर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और दिसंबर तक मदर स्टेशन शुरू हो जायेगा. इससे हर दिन लगभग 30-40 हजार किलो सप्लाइ बढ़ जायेगी. साथ ही ऑफलाइन सीएनजी स्टेशनों पर डिलीवरी कम वक्त में आसानी से हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version