23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड, 17 को सराहनीय सेवा पुलिस पदक, देखें लिस्ट

स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस के कुल 21 पुलिसकर्मियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस सराहनीय सेवा पुलिस पदक के लिए चुने गये पुलिसकर्मियों में दो एसपी, तीन एसडीपीओ, एक एएसपी, एक इंस्पेक्टर, दो एसआइ, तीन एएसआइ, दो हवलदार और तीन सिपाही रैंक के कर्मी शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर के पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस साल बिहार के कुल 21 पुलिसकर्मियों को पदक मिलेंगे, जिनमें दो को वीरता (गैलेंट्री) पुलिस मेडल, दो को विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 17 को सराहनीय (मेरिटोरियस) सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है.

इस लिए दिया गया अवॉर्ड

गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए मधुबनी एसपी सुशील कुमार और एसआइ अनिरुद्ध कुमार का चयन हुआ है. उनको यह पुरस्कार लखीसराय एसपी के रूप में तैनाती के दौरान नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने के लिए दिया गया है. इसके साथ ही डीजी (महानिदेशक) स्तर के दो पुलिस अधिकारियों प्रीता वर्मा और अमरेंद्र कुमार अंबेदकर को विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है.

एडीजी (मुख्यालय) ने सभी को दी बधाई

सराहनीय सेवा पुलिस पदक के लिए चुने गये पुलिसकर्मियों में दो एसपी, तीन एसडीपीओ, एक एएसपी, एक इंस्पेक्टर, दो एसआइ, तीन एएसआइ, दो हवलदार और तीन सिपाही रैंक के कर्मी शामिल हैं. बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने वीरता, विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति से पदक प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारी व कर्मियों को बधाई दी है.

लखीसराय में हुए पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली हुए थे ढेर

एसपी सुशील कुमार और एसआइ अनिरुद्ध कुमार को लखीसराय में एक फरवरी 2022 को नक्सलियों के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में साहस दिखाने के लिए गैलेंट्री पुलिस मेडल मिला है. पुलिस बल एवं एसएसबी द्वारा की गयी इस संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के उपरांत घटनास्थल पर दो नक्सली वीरेंद्र कोड़ा और जगदीश कोड़ा मृत पाये गये. घटनास्थल से प्रतिबंधित स्वचालित हथियार, भारी मात्रा में गोली तथा माओवादियों द्वारा उपयोग की जाने वाली कई सामग्री बरामद की गयी.

गैलेंट्री पुलिस पदक

  • सुशील कुमार, मधुबनी एसपी

  • अनिरुद्ध कुमार, एसआइ

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  • प्रीता वर्मा, डीजी (ट्रेनिंग), बिहार

  • एके अंबेडकर, डीजी (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस), बिहार

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक :

  • राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा

  • संजय भारती, रेल एसपी, कटिहार

  • अंजनी कुमार, एसडीपीओ, सोनपुर

  • संतोष कुमार, एसडीपीओ, सदर छपरा

  • अजय कुमार, एएसपी, पटना

  • संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ, समस्तीपुर सदर

  • बिरेंद्र कुमार मेधावी, इंस्पेक्टर, एसटीएफ

  • बिन्नू रजक, एएसआइ, सीआइडी

  • गुलाम मुस्तफा, एसआइ, एसएसपी कार्यालय, पटना

  • मो इस्तखार खान, एसआइ, सीआइडी

  • अंगद सिंह यादव, हवलदार, डुमरांव (बक्सर)

  • राहुल कुमार, एएसआइ, सीआइडी

  • इंद्र कमल झा, एएसआइ, मद्य निषेध इकाई, सीआइडी, पटना

  • विजय कुमार सिंह, हवलदार, एसटीएफ

  • अमरेंद्र कुमार मिश्रा, सिपाही, नालंदा

  • राहुल कुमार, सिपाही, सीआइडी

  • शंभु कुमार, सिपाही, मुंगेर जिला बल

क्यों दिया जाता है अवॉर्ड

गौरतलब है कि विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है. मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए दिया जाता है. वहीं, जीवन और संपत्ति को बचाने अथवा अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के लिए पुलिस पदक (गैलेंट्री एवार्ड) दिया जाता है.

बिहार के चार आइपीएस अफसरों को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री एक्सीलेंस मेडल

वहीं, इससे पहले शुक्रवार को भी भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 2023 का केंद्रीय गृह मंत्री अनुसंधान में उत्कृष्टता के अवार्ड के लिए डीआइजी जयंत कांत सहित बिहार के चार आइपीएस अफसरों के नाम की घोषणा की गई थी. इस सूची में एसपी रैंक के कार्तिकेय शर्मा और संतोष कुमार तथा डीएसपी राकेश कुमार का नाम भी शामिल है. मंत्रालय ने देश भर के 140 अधिकारियों को यह मेडल देने की घोषणा की थी. साथ ही राज्य सरकारों के डीजीपी से 19 अगस्त तक पुरस्कृत होने वाले अफसरों के नाम व पदनाम भेजने की अपील की है ताकि इसका गजट नोटिफिकेशन किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें