16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक की बाढ़ से वैशाली में तिरहुत तटबंध में रिसाव, गोपालगंज में रिंग बांध टूटा

वैशाली प्रखंड क्षेत्र के चकअलहलाद चिमनी ढाले के समीप तिरहुत तटबंध पर गंडक नदी के पानी का रिसाव होने लगा. तटबंध से महज चार फुट से पांच फुट नीचे पानी बह रहा है. मजदूरों ने इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के जेइ विनोद त्यागी, एसडीओ संतोष प्रभाकर को दी.

हाजीपुर (वैशाली). गंडक नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर से वैशाली प्रखंड क्षेत्र के चकअलहलाद चिमनी ढाले के समीप तिरहुत तटबंध पर गंडक नदी के पानी का रिसाव होने लगा. तटबंध से महज चार फुट से पांच फुट नीचे पानी बह रहा है. मजदूरों ने इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के जेइ विनोद त्यागी, एसडीओ संतोष प्रभाकर को दी.

रिसाव को रोकने के लिए कार्य शुरू

कनीय अभियंता ने इसकी सूचना तत्काल कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित वरीय अधिकारियों को दी. अभियंताओं की टीम ने तत्काल इसका निरीक्षण किया और रिसाव को रोकने के लिए कार्य शुरू कराया. मरम्मत कार्य में लगे इंजीनियर ने बताया कि बांध की लगातार निगरानी की जा रही है. तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

गोपालगंज : गंडक की बाढ़ से टूटा रिंग बांध

सिधवलिया (गोपालगंज) से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने से बने दबाव से सोमवार की सुबह सात बजे शीतलपुर- बंजरिया रिंग बांध पर बंजरिया गांव के सामने क्रैक हो गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन व जल संसाधन विभाग को दी. इंजीनियरों की टीम भी 8:30 बजे तक पहुंच गयी. बांध के टूटने से छह गांव जलमग्न हो गये. पानी का दबाव सीधे सारण तटबंध पर बना है.

शीतलपुर-महम्मदपुर मुख्य रोड बंद

तटबंध के टूटने की सूचना मिलने के साथ ही डीएम नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार, डीडीसी अभिषेक रंजन, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार रंजन, कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार व्यास मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. तटबंध के टूटने के बाद शीतलपुर-महम्मदपुर मुख्य रोड पर पानी बहने से आवागमन बंद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें