बढ़ रहा है गंडक का जलस्तर, नहरों में रोका गया पानी, बाढ़ का खतरा, गोपालगंज में अलर्ट

लगातार दो दिनों से नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद गंडक का जलस्तर बढ़ने लगा है. बाल्मिकीनगर स्थित बराज से 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है. इसके साथ ही बराज के 36 फाटकों को खोल दिया गया है. नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दी गयी है.

By Ashish Jha | October 6, 2022 12:05 PM

बगहा. लगातार दो दिनों से नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद गंडक का जलस्तर बढ़ने लगा है. बाल्मिकीनगर स्थित बराज से 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है. इसके साथ ही बराज के 36 फाटकों को खोल दिया गया है. नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दी गयी है. गोपालगंज जिले में नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश भी दिया है.

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि

दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बुधवार की देर रात गंडक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा. जानकारी के अनुसार नदी में 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पहुंच गया है और जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. नदी का जलस्तर गुरुवार की सुबह 2 लाख 50 हजार से बढ़कर 8 बजे तक 2 लाख 80 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया.

अभी और होगी बारिश

इधर, मौसम विभाग का कहना है कि नेपाल में हो रही बारिश अभी जारी रहेगी. इसको देखते हुए जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है. उन्हें अलर्ट कर दिया गया है.

बगहा में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि केवल नेपाल में ही नहीं बल्कि भारतीय इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है. चंपारण और सारण के इलाके में भी बारिश हो सकती है. ऐसे में गंडक नदी के जलस्तर में और वृद्धि संभव है. गंडक के निचले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

इधर, बिहार के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है. हथिया नक्षत्र में बढ़िया बारिश का अनुमान मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कर रखा है. अगले एक सप्ताह तक राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जतायी है. पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, नवादा के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version