BPSC Protest: Re-exam के नारे से गूंजा पटना का गांधी मैदान, अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का साथ
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में आ गए है. इस कड़ी में उन्होंने रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद का बैठक बुलाया.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा के विरोध में अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार के दिन छात्र संसद का आयोजन किया. इस छात्र संसद में बिहार के कई जिलों के छात्र शामिल हुए. इस दौरान अभ्यर्थियों ने प्रभात खबर से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुन: परीक्षा कराने की मांग की. हालांकि इस दौरान बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गांधी मैदान पहुंचे और उन्होंने अभ्यर्थियों का समर्थन किया.
प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी छात्र संसद अनुमति
दरअसल, बीपीएससी परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को छात्र संसद के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. मनाही के बाद भी छात्र संसद के लिए यहां पहुंचे और गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रख रहे थे. हालांकि बीच-बीच में नारेबाजी भी होती रही. इस दौरान गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
मिलने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं: प्रशांत किशोर
गांधी मैदान जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा, “हम लोग प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे, वहां बैठे छात्रों से मिलने जा रहे हैं. इसमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. गांधी मैदान में प्रतिदिन हजार, दो हजार लोग जाते हैं. यह कोई कार्यक्रम तो नहीं है, जिसके लिए सरकार की अनुमति लेनी पड़े. हमने सरकार को कल (शनिवार को) जानकारी दे दी थी.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिछले 12 दिन से धरना दे रहे अभ्यर्थी
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर भी पहुंचे थे और रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद की घोषणा की थी. जिला प्रशासन ने हालांकि विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए छात्र संसद की अनुमति नहीं दी थी. उल्लेखनीय है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा का पीटी रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 12 दिन से धरना दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान, थमेंगे रेल के पहिए, होगा चक्का जाम
इसे भी पढ़ें.. BPSC 70th re-exam की मांग को लेकर पटना की सड़क पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थी