11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मना रहा 111वां स्थापना दिवस, समारोह के लिए सज गया गांधी मैदान, सीएम आज करेंगे उद्घाटन

बिहार इस साल अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है. तीन दिवसीय समारोह में गीत, संगीत, नृत्य, कला प्रदर्शनी के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल व रवींद्र भवन में होगा.

बिहार दिवस पर तीन दिवसीय समारोह बुधवार से शुरू होगा. मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा. इसको लेकर गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. सारी तैयारी पूरी हो गयी है. समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 5:30 बजे करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. इसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर करेंगे. समारोह में सभी मंत्री, सांसद, विधायक व विधान पार्षद आमंत्रित किये गये हैं. बिहार दिवस पर तीन दिवसीय समारोह 24 मार्च तक चलेगा. इस बार की थीम ”युवा शक्ति बिहार की प्रगति” रखी गयी है. बिहार इस साल अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है. तीन दिवसीय समारोह में गीत, संगीत, नृत्य, कला प्रदर्शनी के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल व रवींद्र भवन में होगा.

पहले दिन जावेद अली का होगा गायन

समारोह के पहले दिन बुधवार को गांधी मैदान के मुख्य मंच पर पार्श्व गायक जावेद अली सुरों का जलवा बिखेरेंगे. रात आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक उनका कार्यक्रम है. वहीं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम छह बजे से सात बजे तक आलोक राज व अशोक कुमार प्रसाद सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे. लोकगायिका नीतू कुमारी नूतन शाम 7:10 बजे से 8:40 बजे व प्राची पल्लवी साहू रात 8:50 बजे से 9:30 बजे तक कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. रवींद्र भवन में शाम छह बजे से रात 9:30 बजे तक कवि सम्मेलन होगा. इसमें शंभु शिखर व टीम में शामिल कवि अपनी-अपनी कविताओं से लोगों को गुदगुदायेंगे.

समारोह को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस समारोह 2023 धूम-धाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम होंगे. उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया है. सभी जिलों में विविध तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के साथ पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि व डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण करने के साथ आवश्यक निर्देश दिये.

अलग-अलग गेट से प्रवेश

गांधी मैदान में अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. गेट संख्या चार से विशिष्ट व अति विशिष्ट पदाधिकारियों का प्रवेश होगा. पैदल व्यक्ति पश्चिमी गेट संख्या एक, दो, तीन,चार व 13 को छोड़ कर सभी गेटों से प्रवेश करेंगे. मीडिया के लिए मौर्या होटल के सामने वाले गेट संख्या 12 से जाने की सुविधा होगी. गांधी मैदान में आनेवाले सभी वाहन गेट संख्या 10, 8, 7 व 5 से प्रवेश कर पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.

57 जगहों पर 68 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे

कार्यक्रम में लोगों की सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को लेकर 57 जगहों पर 68 मजिस्ट्रेट के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. गांधी मैदान स्थित प्रशासनिक भवन सह नियंत्रण कक्ष में सात मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गांधी मैदान व आसपास पांच पैदल गश्ती दल भ्रमण करेंगे.

सीसीटीवी कैमरे से नजर

स्थायी व अस्थायी सीसीटीवी कैमरे से पूरी गतिविधि पर नजर रहेगी. गांधी मैदान के चार सेक्टरों में चार एम्बुलेंस, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल व रवींद्र भवन में एक-एक एंबुलेंस रहेंगे. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व कुर्जी अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा रहेगी. गांधी मैदान में नगर निगम की ओर से सफाई का प्रबंधन किया गया है. मौसम के बदलाव से अचानक बारिश होने पर जमा पानी की निकासी के लिए सुपर सकर मशीन तैनात की गयी है.

Also Read: बिहार दिवस पर तलत अजीज और जावेद अली बिखेरेंगे अपनी जादुई आवाज का जलवा, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
तीन जगहों पर बनाया गया हेल्प डेस्क

समारोह में आनेवाले लोगों की सहायता के लिए गेट संख्या पांच, सात व 10 के पास हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. गेट संख्या पांच के निकट दो अग्निशमन वाहन तथा दो छोटे वाहन रहेंगे. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल व रवींद्र भवन में एक-एक फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष सह हेल्प डेस्क तथा अस्थायी थाना कार्य करेगा. किसी परेशानी को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष, पटना के फोन नं 0612-2219810 व 2219234 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें