19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु पर मिलेगी जाम से मुक्ति, हाजीपुर के पासवान चौक पर बनेगा फ्लाइओवर

जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि पासवान चौक को जोड़ने वाला आठ लेन के फ्लाइओवर का निर्माण मार्च से शुरू हो जायेगा. इसे 42 माह से पहले पूरा कर लिया जायेगा.

पटना. पटना-हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर स्थित पासवान चौक पर रोज लगने वाले जाम का मामला सोमवार को विधान परिषद में उठा.

जदयू नेता गुलाम गौस ने तारांकित प्रश्न के रूप में इस मामले को उठाया. उनकी मांग से अधिकतर विधान पार्षद सहमत दिखे.

जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि पासवान चौक को जोड़ने वाला आठ लेन के फ्लाइओवर का निर्माण मार्च से शुरू हो जायेगा. इसे 42 माह से पहले पूरा कर लिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि हाजीपुर और पटना के बीच यह फ्लाइओवर नये और पुराने पुलों के लिए महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग होगा.

इसी तरह विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने तारांकित सवाल के जरिये प्रदेश भर विशेष कर एनएच-31 पर लगने वाले जाम का जिक्र करते हुए कहा कि एनएच पर छोटी-बड़ी गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी कर दी जाती हैं. दुकानें सजा दी गयी हैं.

एक अन्यविधायक नवल किशोर ने भी हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रदेश में जाम की स्थिति बेहद खराब है. पटना से बाहर जाने के लिए औसतन चार-चार घंटे जाम में यात्री फंस जाते हैं.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विभिन्न जिलों के डीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया है. प्रदेश के मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम से पूरे सदन ने सहमति जाहिर की.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें