19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: ध्यान भटका और सामान गायब, शादी समारोह में घुसकर जेवर और मोबाइल चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार

चोरों के एक गिरोह ने पटना के के उत्सव हॉल में 12 मई को आयोजित शादी समारोह में कई लोगों के मोबाइल फोन, महिलाओं के गहने और अन्य सामान लेकर चंपत हो गये. खास बात यह है कि वह चोर फिर से 13 मई को उत्सव हॉल में चोरी करने के लिए पहुंचा. लेकिन लोग पहले से सतर्क थे और उसे पकड़ लिया गया.

पटना. उत्सव हॉल में आयोजित होने वाले शादी समारोह में बराती या सराती का भेष बना कर चोर घुस जाते हैं और फिर मौका देख कर गहने व अन्य सामान लेकर चंपत हो जाते हैं. ऐसे ही चोरों के एक गिरोह ने गर्दनीबाग थाने के विष्णपुरी में स्थित क्रिस्टल उत्सव हॉल में 12 मई को आयोजित शादी समारोह में कई लोगों के मोबाइल फोन, महिलाओं के गहने और अन्य सामान लेकर चंपत हो गये. खास बात यह है कि वह चोर फिर से 13 मई को उत्सव हॉल में चोरी करने के लिए पहुंचा. लेकिन लोग पहले से सतर्क थे और उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद जब पूछताछ की गयी, तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया. साथ ही उसके पास से चोरी के सामान भी बरामद किये गये.

निशानदेही पर हुई एक और गिरफ़्तारी 

पकड़े गये चोर का नाम निरंजन कुमार है और यह मूल रूप से फतुहा का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बेऊर मोड़ स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में छापेमारी की और संचालक चंदन कुमार को पकड़ लिया. उसके पास से भी चोरी के मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किये गये. निरंजन ने सामान चोरी करने के बाद चंदन को बेच दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पाकुड़ के बड़ी अलीगंज के रहने वाले मुरारी प्रसाद ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

ध्यान हटा और हो गयी चोरी

मुरारी प्रसाद ने पुलिस को जानकारी दी है कि 12 मई को उत्सव हॉल में उनके समधिन की बेटी की शादी थी और वे उसमें पूरे परिवार के साथ शामिल होने आये थे. इस दौरान चोर उत्सव हॉल में प्रवेश कर गये और लोगों का ध्यान हटा और कैमरामैन सहित अन्य लोगों के पांच मोबाइल फोन, सोने के गहने, गिफ्ट पैकेट व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. इसके बाद उत्सव भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, तो चोर की तस्वीर हाथ लग गयी. इसके बाद उसी उत्सव हॉल में 13 मई को भी कार्यक्रम आयोजित था.

Also Read: पटना में कुख्यात अपराधी भोला राय की दिनदहाड़े हत्या, 15 साल से अपराध की दुनिया में था सक्रिय
पहले से सतर्क लोगों ने चोर को पकड़ा 

लेकिन उस दिन सभी लोग सतर्क थे और आशा कर रहे थे कि चोर फिर से चोरी करने आयेगा. इसके बाद ध्यान रखना शुरू किया गया तो एक संदिग्ध को पकड़ा गया. उससे जब पूछताछ की गयी, तो वह न तो सराती पक्ष से निकला और न ही बराती पक्ष से. इसके बाद पुलिस को बुला कर पूछताछ की गयी, तो चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया और फिर उसकी निशानदेही पर दुकानदार चंदन कुमार को भी पकड़ लिया गया. गर्दनीबाग पुलिस ने दोनों को जेल भेजे जाने की पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें