गया में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर सो रहे दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत
Bihar Crime : बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघौता गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद और उनकी 55 वर्षीय पत्नी कुलन देवी की गुरुवार की रात घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में कुलन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्र प्रसाद गंभीर […]
Bihar Crime : बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघौता गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद और उनकी 55 वर्षीय पत्नी कुलन देवी की गुरुवार की रात घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में कुलन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल लाया गया.
आपसी विवाद में गोली मारने की आशंका
सुरेंद्र प्रसाद के बेटे अमिताभ कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था, आशंका है कि इसी विवाद में उनके माता-पिता को गोली मार दी गयी है. अमिताभ ने बताया कि वो गया में रहकर पढ़ाई करता है. वहीं उनके माता-पिता गांव में रह कर खेती करते हैं.
घायल पति के दाहिनी बांह में लगी गोली
इधर घटना की जानकारी पाते ही इमामगंज डीएसपी, डमरिया व मैगरा थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर देर रात पहुंच गये व मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि सुरेंद्र प्रसाद को एक बेटा व दो बेटियां हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ केएन मिश्रा ने बताया कि घायल सुरेंद्र के दाहिनी बांह में गोली लगी है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें भदवर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हैं. तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी को भी इस टीम में शामिल किया गया है. गठित टीम द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भदवर थाना द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.