16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की सड़कों पर मोबाइल यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, बाइक सवार बदमाशों का ये गिरोह छीन लेता है फोन

पटना की सड़कों पर चलते हुए अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए. क्योंकि पटना शहर की सड़कों पर मोबाइल स्नेचरों का गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह चलते-चलते कब आपके पास से मोबाइल छिन कर फरार हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.

पटना में मोबाइल स्नेचरों का गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह प्रतिदिन मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. खास कर कोतवाली थाना इलाके में हाल के दिनों मं इस गिरोह ने कई लोगों से मोबाइल फोन की छिनतई कर ली. काेतवाली थाने के डाकबंगला चाैराहा और पटना जंक्शन गोलंबर के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो अलग-अलग लोगों से मोबाइल झपट्टा मार कर छीन लिया.

हाेटल मैनेजर के बेटे से छिन लिया मोबाइल 

बाइक सवार बदमाशों ने डाकबंगला चौराहा के समीप हाेटल मैनेजर अमित कुमार के बेटे से माेबाइल छीन लिया. अमित कुमार हाेटल जिंजर के मैनेजर हैं और वे लालजी टाेला से बेटे के साथ बाइक से हाेटल आ रहे थे. उनके बेटे ने मोबाइल फोन को हाथ में ले रखा था और गेम खेल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये.

झपट्टा मार कर बिजली विभाग के कर्मी का छीना मोबाइल 

दूसरी ओर पटना जंक्शन गोलंबर के समीप सीतामढ़ी में कार्यरत बिजली विभाग के कर्मी अभिषेक कुमार से माेबाइल फोन झपट्टा मार कर बदमाशों ने छीन लिया. वे पटना जंक्शन से टेंपो लेकर पाटलिपुत्र स्टेशन जाने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद वे पाटलिपुत्र स्टेशन से सीतामढ़ी निकल जाते. अभिषेक सिगाेड़ी थाने के चंढाेस गांव के रहने वाले हैं. घटना होने के बाद उन्होंने सीतामढ़ी जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया और मसौढ़ी स्थित नानी के घर चले गये. वे नानी घर से ही ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचे थे.

Also Read: पटना में कैसे दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, फुटपाथी दुकानदार और अवैध पार्किंग के कारण बारी पथ में लगता है जाम
शेरघाटी के पंचायत सचिव का छीना मोबाइल फोन

कदमकुआं थाने के मोइनुल हक स्टेडियम के समीप भी बाइक सवार बदमाशों ने गया के शेरघाटी के पंचायत सचिव राहुल कुमार का मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया. राहुल एक डाॅक्टर काे दिखाने के लिए गया से पटना आये थे. इस दौरान वह स्टेडियम के समीप फोन पर किसी से बात करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गये. राहुल ने बदमाशों को पकड़ने के लिए खदेड़ा, लेकिन वे लोग भाग निकले. राहुल ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें