पटना से मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेचने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पटना पुलिस द्वारा 220 लोगों का डेटाबेस तैयार किया गया है, जिसमें चोरी का मोबाइल खरीदने वाले और बेचने वाले शामिल है. इसके अलावा दुकानदारों का भी डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.
पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल छिनतई गिरोह, चोरी के मोबाइल खरीदार और विक्रेता के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने 125 लोगों की चोरी का मोबाइल रिकवर किया है, जिसे बुधवार को सिटी एसपी सेंट्रल वैभम शर्मा ने अपने कार्यालय में मोबाइल के असली मालिकों को लौटाया. चोरी हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गये.
ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह ऐसा गिरोह है जो पटना से मोबाइल चोरी कर सीतामढ़ी और नेपाल में बेचता था. पटना से छिनतई और चोरी का मोबाइल खरीद कर सीतामढ़ी व नेपाल में डिलिवरी करते था. इस गिरोह के सात लोगों को गांधी मैदान की पुलिस व ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पकड़ा है. इसके अलावा कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी और शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने कई चोरी के मोबाइल को बरामद किया है, जिसमें लोकल गिरोह के कई शातिर पकड़े गये हैं. एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक कोतवाली थाने की पुलिस ने चोरी का मोबाइल रिकवर किया है.
मोबाइल खरीदने वाले कई दुकानदार के नाम आये सामने
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान चोरी का मोबाइल खरीदने वाले कई दुकानदारों के नाम सामने आये हैं. उन सभी के खिलाफ सबूत जुटाया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई कर दुकानदार को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 220 लोगों का डेटाबेस तैयार किया गया है, जिसमें चोरी का मोबाइल खरीदने वाले और बेचने वाले शामिल है. इसके अलावा दुकानदारों का भी डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.
एक तिहाई में बेचते हैं चोरी का मोबाइल
मिली जानकारी के अनुसार चोरी के मोबाइल को गिरोह के सदस्य लोगों को असली दाम के एक तिहाई दाम पर बेच देते हैं. एसपी ने बताया कि जिनके पास से मोबाइल मिले हैं, उनसे पूछताछ के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. वह कब और कहां से चोरी का मोबाइल लिया है ये जानकारी जुटायी जा रही है.
डीएम आवास के पास छीन लिया मोबाइल फोन
इधर, बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को गांधी मैदान के पास स्थित डीएम आवास के पास झपट्टा मार कर अभिषेक कुमार का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. बदमाश आर 15 बाइक पर सवार थे और गोलघर की ओर निकल गये. अभिषेक मूल रूप से नौबतपुर के रहने वाले हैं. वह किसी काम से पटना पहुंचे थे और अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी बीच किसी का कॉल आ गया और वह बात करने लगे. इतने में ही बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया. अभिषेक ने घटना के बाद गांधी मैदान थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी.
कमरे में घुस कर चोरों ने चुरा लिये दो मोबाइल फोन
राजीव नगर थाने की बैंक कॉलोनी फेज दो में रहने वाले पंकज कुमार सिंह के कमरे में घुस कर चोरों ने दो मोबाइल फोन चुरा लिये. वह जब सुबह में सो कर उठे, तो मोबाइल फोन को गायब पाया और उसके बाद राजीव नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है.