9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में फिर गैंगवार, आपसी वर्चस्व में मारा गया शातिर राजा ठाकुर, इलाके में फैलाया था दहशत

Gang war in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में फिर गैंगवार की घटना होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व में शातिर राजा ठाकुर की हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Gang war in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. अहियापुर थाने के जियालाल चौक के पास गैंगवार में शातिर राजा ठाकुर मारा गया है. राजा ठाकुर कई मामलों में वांछित था. राजा ठाकुर ने पूर्व में कई राउंड फायरिंग कर अहियापुर इलाके में दहशत फैलाया गया था. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात राजा ठाकुर को जियालाल चौक के समीप बुलाया गया. इसके बाद सभी साथ बैठकर खाना-पीना किया. इसके बाद राजा की पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना की लोगों को शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे हुई.

आपसी वर्चस्व में हत्या

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा ठाकुर को कब्जे में लेकर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल गयी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि राजा ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Also Read: कैमूर में प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजन के बयान का इंतजार किया जा रहा है. परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. राजा ठाकुर की हत्या आपसी वर्चस्व में की गई है. राजा ठाकुर के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है. अहियापुर इलाके में उसका आतंक था. घटना के बाद पुलिस उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों को खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें