Loading election data...

सिपाही भर्ती परीक्षा: जमुई के लॉज में बैठकर ब्लूटूथ के जरिए चोरी कर रहा था गैंग, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

जमुई के एक लॉज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तो वहां एक साथ सात परीक्षार्थी को एक रूम में पाया. कमरे की तलाशी ली गयी तो नकल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा परीक्षार्थियों के दस्तावेज बरामद किये गये.

By Anand Shekhar | October 1, 2023 9:11 PM

जमुई में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान चोरी करने की तैयारी कर रहे सॉल्वर गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पास से वॉकी टॉकी, मेटल डिटेक्टर, मोबाइल फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के कृष्ण पट्टी स्थित रामकृष्ण सिंह लॉज में छापेमारी की गयी. उक्त लॉज में सात परीक्षार्थी को एक रूम में पाया गया. कमरे की तलाशी ली गयी तो नकल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा परीक्षार्थियों के दस्तावेज बरामद किये गये.

लॉज में सॉल्वर गैंग के इकट्ठा होने की मिली थी जानकारी

सदर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने इस संबंध में बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के बाबत पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद शहर के कृष्ण पट्टी स्थित रामकृष्ण सिंह लॉज में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान यह पता चला कि उक्त लॉज में सॉल्वर गैंग इकट्ठा हुआ है. भोले भाले अभ्यर्थी से पैसा उगाही करते हुए उसके मूल दस्तावेज को रखकर ब्लूटूथ के माध्यम से चोरी करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही उनके द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस भी दी जा रही थी.

लॉज में एक साथ थे सात परीक्षार्थी

सूचना के सत्यापन के बाद जब पुलिस द्वारा लॉज में छापेमारी की गयी तो वहां एक साथ सात परीक्षार्थी को एक रूम में पाया गया. कमरे की तलाशी ली गयी तो नकल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा परीक्षार्थियों के दस्तावेज बरामद किये गये. पूछताछ के क्रम में सभी ने रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में नकल करने की योजना की बात स्वीकार की.

इन युवकों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने पकड़े गए युवकों की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सखीकुरा निवासी पंकज कुमार पिता अशोक मंडल, निलेश कुमार पिता वासुकी मंडल, अमन कुमार पिता ब्रह्मदेव मंडल, खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल निवासी सोनू कुमार पिता नंदकिशोर ठाकुर, सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी निवासी सोनू कुमार पिता नकुल ठाकुर तथा जमुई सदर थाना क्षेत्र के चौरा निवासी विक्रम कुमार पिता रंजीत कुमार के रूप में की है.

गिरफ्तार सभी अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस ने मौके से दो मेन पैक तथा वॉकी-टॉकी, एक हैंड होल्ड मेटल डिटेक्टर, ब्लूटूथ डिवाइस, 75 हजार कैश व 12 अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र भी बरामद किया है. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी व पुलिस के जवान शामिल थे. गिरफ्तार सभी अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Also Read: नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गये 10 नकलची, ‘मुन्नाभाई’ स्टाइल में नकल करते 3 गिरफ्तार

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी परीक्षा केंद्रों की हो रही थी निगरानी

बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा को लेकर कुल 5,95,636 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था. गया को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में कुल 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. सिपाही भर्ती में पहली बार मुख्यालय से अभ्यर्थियों की स्कैनिंग और बायमैट्रिक अटेंडेस लाइव देखा जा रहा था. इसके साथ ही मुख्यालय में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही थी.

Also Read: बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग सक्रिय, एग्जाम पास कराने के लिए 7 लाख रुपये की थी डील

Next Article

Exit mobile version