गंगा पर कच्ची दरगाह-राघोपुर पुल का निर्माण दिसंबर तक होगा पूरा, उत्तर-दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता और बेहतर करने के लिए कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. राजधानी के पूर्वी हिस्से के लोगों का आवागमन सुगम बनाने के लिए जेपी गंगा पथ से इसे जोड़ा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 1:28 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल और जेपी गंगा पथ के बचे हिस्से का निर्माण जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. उनको अधिकारियों और अभियंताओं ने भरोसा दिलाया है कि इस साल दिसंबर तक कच्ची दरगाह-राघोपुर तक सिक्सलेन पुल का निर्माण पूरा हो जायेगा. बचे हुए निर्माण कार्य भी जल्द-से-जल्द पूरा कर लिये जायेंगे. मुख्यमंत्री रविवार को निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेपी गंगा पथ हमलोग बनवा रहे हैं. इसी साल इसका निर्माण पूरा हो जायेगा. हमलोग चाहते हैं कि इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरुआती एक-दो महीने में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल का निर्माण पूर्ण हो जाये. नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इन सबकी चिंता आपलोग मत कीजिए.

कोरोना के कारण निर्माण में हुई दिक्कत

पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में कोरोना के कारण कच्ची दरगाह-बिदुपुर के निर्माण में दिक्कत हुई. निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री जेपी गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे और वहां कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री कच्ची दरगाह पहुंचे और गंगा नदी पर निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन ग्रीन फिल्ड पुल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निर्माण कार्य के विभिन्न अवयवों एवं प्रगति कार्य के संबंध में जानकारी दी.

उत्तर और दक्षिण बिहार की संपर्कता बेहतर होगी

उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता और बेहतर करने के लिए कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. राजधानी के पूर्वी हिस्से के लोगों का आवागमन सुगम बनाने के लिए जेपी गंगा पथ से इसे जोड़ा जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें. इसको लेकर सरकार हरसंभव सहयोग करेगी. गंगा नदी पर इस पुल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण जून तक

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण कार्य जून माह तक पूरा हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना की आबादी बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जेपी गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि लोगों का आवागमन और आसान हो सके. गंगा नदी में गंदा पानी नहीं गिरे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें. गंदे पानी को सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के माध्यम से शुद्ध करने की व्यवस्था करें.

Also Read: बिहार में गंगा नदी पर बन रहा देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल, 22.76 किलोमीटर है लंबाई
निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा डेढ़ महीने में करवा दीजिये

मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल के निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि आपके पास डेढ़ महीने का समय है. यह कम समय नहीं है. इसमें निर्माण पूरा करवा दीजिए. आप चाहियेगा तो हो जायेगा. जब पानी आ जायेगा तो नवंबर में कैसे काम होगा?

Next Article

Exit mobile version