बाढ़ में बेटी का जन्म तो नाम रखा गंगा, बिहार के कटिहार से आया है दिल खुश करने वाला VIDEO
बाढ़ की आपदा में लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. वहीं, बाढ़ के बीच बिटिया का जन्म हुआ तो उसका नाम गंगा रख दिया गया.
Ganga Flood 2021: बिहार के कटिहार में गंगा और कोसी नदी उफान पर है. इसके कारण जिले के सभी प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ की आपदा में लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. वहीं, बाढ़ के बीच बिटिया का जन्म हुआ तो उसका नाम गंगा रख दिया गया. कुरसेला प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत का शेरमारी गांव बाढ़ से घिरा है. लोगों के घरों में पानी है. शेरमारी गांव के 10 नंबर वार्ड में नीतीश कुमार की पत्नी बुधनी देवी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी मदद एनडीआरएफ की टीम ने किया. जब बच्ची का जन्म हुआ तो उसका नाम गंगा रख दिया गया.