साहिबगंज में उफान पर गंगा नदी, निचले इलाकों में भरा पानी, ब्लैक आउट छाने का संकट
केंद्रीय जल आयोग पटना की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना की बात करें तो अधिकांश स्थानों पर गंगा का पानी घाटों की सीढ़ियों को डुबा चुका है. इसको देखते हुए लगातार नदी के किनारे वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है.
Ganga Flood 2021: झारखंड के साहिबगंज राज्य का एकमात्र जिला है, जिसके 83 किलोमीटर हिस्से से होकर गंगा नदी गुजरती है. मॉनसून की बारिश के बीच गंगा इन दिनों उफान पर है. गंगा के जलस्तर में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को गंगा खतरे के निशान (27 मीटर 25 सेमी) से एक मीटर 7 सेमी ऊपर बह रही थी. केंद्रीय जल आयोग पटना की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पटना से लेकर साहिबगंज तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना की बात करें तो अधिकांश स्थानों पर गंगा का पानी घाटों की सीढ़ियों को डुबा चुका है. इसको देखते हुए लगातार नदी के किनारे वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है.