गंगा घाट पर टहलने वालों को सुबह शाम अब टहलने के दौरान मधुर संगीत सुनाई देगी. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने रविवार को बताया कि घाटों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जा रहा है. इसमें लोगों को माइक से घाटों पर गंदगी नहीं फैलाने का आग्रह करने के साथ- साथ उन्हें सुबह शाम लाउडस्पीकर पर संगीत की हल्की धुन भी सुनायी जायेगी, ताकि वे टहलने का पूरा लुत्फ ले सकें. नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि गंगा घाटों का स्वच्छता अभियान मंगलवार से शुरू होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. हर घाट पर अलग तरह का कूड़ादान लगाया जायेगा . इनमें क्यूआर कोड भी लगा होगा, ताकि इसकी हर दिन सफाई हो रही है या नहीं, पता चल जाये.
कल से घाटों पर लगेगा हेल्थ कैंप
घाटों पर मंगलवार से हेल्थ कैंप लगेगा . लोगो की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ साथ उनसे शपथपत्र भी लिया जायेगा कि वे गंदगी नहीं फैलायेंगे. हर दिन पांच घाटों पर यह हेल्थ कैंप लगेगा और अगले 15 दिनों में सभी घाटों पर इसका आयोजन हो जायेगा. कैंप का आयोजन लोगों में जागरुकता के दृष्टि से किया जा रहा है.
सफाई कर्मियों के जन्मदिन पर कचरा प्वाइंट पर कटेंगे केक
नगर आयुक्त ने बताया कि कचरा प्वाइंट की सफाई के प्रति लोगों और सफाईकर्मियों को पूरी तरह जागरूक करने के लिए उन्होंने निर्णय लिया है कि आगे सफाइकर्मियों के जन्मदिन पर कचरा प्वाइंट पर ही केक काटे जायेंगे. इससे लोगों में कचरा न फैलाने के लेकर बड़ी जागरुकता आएगी. उन्होंने कहा कि शहर में कचरा गाड़ी घुम रही है. फिर भी लोग सड़क पर कचरा फेंक रहें हैं. वहीं, कुछ लोग खुले में पेशाब भी करते हैं. इसे लेकर लोगों को खुद जागरुक होना होगा.