Loading election data...

गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने के लिए हर वर्ष मनेगी गंगा जयंती, पर्यटन विभाग भी चलायेगी स्वच्छता अभियान

सरकार के द्वारा विभिन्न स्तरों पर गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों की जारूकता पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इसके लिए राज्य में अगले वर्ष अप्रैल में गंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग के द्वारा इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 8:53 PM

राज्य में अगले वर्ष अप्रैल में होने वाले गंगोत्सव को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. कार्यक्रम के दौरान पहुंचे लोगों से मां गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने के लिए जन – जन द्वारा यह संकल्प लिया जायेगा की हर हालत में गंगा को स्वच्छ रखेंगे. इसको लेकर पर्यटन विभाग ने भी सभी जिलों में दिशा-निर्देश जारी किया गया है, ताकि विभाग की ओर से गंगा किनारे जहां भी कोई कार्यक्रम चल रहा है. उस जगह पूरी तरह से स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जिम्मेदारी देने का भी निर्णय लिया गया है.

संकल्प दिवस को हर वर्ष गंगा जयंती के रूप में मनाया जायेगा

कार्यक्रम के दौरान जिस दिन लोग गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर संकल्प लेंगे. उसी दिन को हर वर्ष गंगा जयंती के रूप में मनाया जायेगा. वहीं, गंगा एवं नदियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जन – जन की भागीदारी नदियों के प्रति सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम रिवर रिजूवनेशन समीट का आयोजन कराया जायेगा. जिसमें नदियों पर शोध करने वाली सरकारी-निजी संस्थान भाग लेगी. देशी- विदेशी संस्थानों को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही नदियों को कैसे साफ रखा जाए इसके ऊपर भी चर्चा की जाएगी.

आम लोगों को जोड़ने के लिए चलेगा जन अभियान

स्वच्छ गंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ा जायेगा. इसके लिए विभाग के स्तर पर पर्यटन क्षेत्रों पर आने वाले देशी -विदेशी पर्यटकों को गंगा सफाई के संबंध में जानकारी दी जायेगी. वहीं, गंगा किनारे रहने वाले लोगों को विशेष रूप में जोड़ा जायेगा, ताकि गंगा में गंदगी नहीं जाये. इसको लेकर गंगा घाटों पर आने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही गंगा के घाटों को एक खुबसूरत रूप देकर विकसीत किया जाएगा. इससे पर्यटक इसकी तरफ आकर्षित होंगे. साथ ही लोगों में गंगा के अविरल दृश्य से इसकी साफ सफाई के लिए जागरूकता भी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version