पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर 501 महिलाओं ने चार भाषाओं में की भव्य गंगा महा आरती, देखें तस्वीरें
पटना में भारतीय परंपरागत संस्कृति को संरक्षित करने और नदियों की साफ-सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए 11 दिवसीय गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हर दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.
पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर गुरुवार को भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हरिद्वार से आये पायलट बाबा ने किया.
शाम साढ़े छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक चार भाषाओं अवधि, हिन्दी, संस्कृत और रशियन में 501 महिलाओं ने नृत्य के माध्यम से गंगा महाआरती की.
नृत्य महाआरती का निदेशन आदित्या श्रीवास्तव ने किया. इसके अलावा गंगा अवतरण की थीम पर सांस्कृतिक आयोजन भी किये गये.
कार्यक्रम के आयोजन संजीव कपूर ने बताया कि भारतीय परंपरागत संस्कृति को संरक्षित करने और नदियों की साफ-सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए 11 दिवसीय गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हर दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.
पारंपरिक वेशभूषा में एक साथ 501 महिला लोक कलाकार 11 दिनों तक लगातार गंगा आरती कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनायेंगे.
पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा महाआरती के पहले दिन पांच रशियन कलाकारों ने भी भाग लिया है.
शुक्रवार को धरोहर कार्यक्रम के तहत सप्तरंगी नृत्य और मधुमेह पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
पटना में आयोजित इस गंगा आरती कार्यक्रम में देश भर के साधु महात्मा भी भाग ले रहे हैं.