पटना का गंगा पथ फिर बना रणक्षेत्र, दो दुकानदारों के बीच जम कर मारपीट, छह लोग घायल
पटना का गंगा पथ रविवार को एक बार फिर से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के ठेलों को जब्त कर लिया है.
पटना के गंगा पथ पर दुकान लगाने काे लेकर एक बार फिर दाे दुकानदाराें के बीच मारपीट हाे गयी. एक तरफ चंपारण चिकेन नामक दुकान के मालिक सीताराम ताे दूसरी तरफ चीका लिट्टी के मालिक सत्यम के बीच मारपीट की यह घटना हुई. इस लड़ाई में दाेनाें ओर से उनके स्टाफ भी थे. इसी बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने डायल 112 काे मारपीट की सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची. उसके बाद दीघा थाना की पुलिस भी पहुंची. दाेनाें पक्ष के लोगों काे उठा कर पुलिस ले गयी.
ठेले काे किया गया जब्त
दीघा थाना के थानेदार आरके पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दाेनाें दुकानदाराें के ठेले काे जब्त कर लिया है. दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. रविवार की शाम दीघा थाना इलाके में पुलिस चाैकी के आगे पीएमसीएच की ओर हुए मारपीट व लाठी-डंडे से हुई बाैछार में दाेनाें ओर से तीन-चार स्टाफ घायल हाे गये. सीताराम और उसके स्टाफ श्याम पंडित भी घायल हाे गये.
सैर करने आए लाेगाें में मच गयी भगदड़
रविवार होने की वजह से गंगा पथ पर काफी संख्या में परिवार के साथ लोग घूमने आए हुए थे. लेकिन मारपीट की वजह से सैर करने आए लाेगाें में भगदड़ मच गयी. लाेग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस कभी भी गश्ती नहीं करती है और इस वजह से असामाजिक तत्व आपस में भीड़ जाते हैं.
Also Read: पटना का मरीन ड्राइव बना रणक्षेत्र, ठेला लगाने को लेकर दुकानदार पर फेंका जलता सिलेंडर, कई घायल
24 जून को भी हुई थी मारपीट
इससे पहले 24 जून काे दुकान लगाने के विवाद काे लेकर ही दाे दुकानदाराें और उनके स्टाफ के बीच मारपीट हुई थी. उस मामले में उपद्रवियाें ने जलता हुआ सिलेंडर दुकानदार के स्टाफ पर फेंक दिया था जिससे वह झुलस गया था. मारपीट में छह लाेग घायल हाे गये थे.