23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के जेपी गंगा पथ पर 15 जुलाई से गायघाट तक फर्राटा भरेंगे वाहन, जाम की समस्या से मिलेगी राहत

जेपी गंगापथ से गायघाट में कनेक्टिविटी देने का काम जून माह में तैयार हो जायेगा. फाइनल टच देने का काम एक सप्ताह में पूरा होने पर दूसरे सप्ताह से वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा.

प्रमोद झा,पटना. जेपी गंगापथ पर 15 जुलाई तक दीघा से गायघाट तक वाहन फर्राटा भरेंगे. इसके चालू होने से गायघाट से दीघा आने-जाने में लोगों को लगभग 20 से 25 मिनट लगेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होनेवाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. जेपी गंगापथ से गायघाट तक एलिवेटेड रोड तैयार करने में मात्र 75 मीटर का काम बचा है. अब मात्र दो स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम शेष रह गया है. एलिवेटेड रोड तैयार करने के लिए ऊपर में लगे लांचर को उतारने की तैयारी चल रही है. इसके उतारने के बाद बचे हुए दो स्पैन पर कास्टिंग का काम होगा. गायघाट तक जेपी गंगापथ तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में आने-जाने की सुविधा है.

अगले माह कनेक्टिविटी का काम होगा

जेपी गंगापथ से गायघाट में कनेक्टिविटी देने का काम जून माह में तैयार हो जायेगा. फाइनल टच देने का काम एक सप्ताह में पूरा होने पर दूसरे सप्ताह से वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा. सूत्र ने बताया कि गायघाट तक सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है. मात्र दो स्पैन, एक 50 मीटर व दूसरा स्पैन 25 मीटर की दूरी पर काम बचा है. यह काम लांचर के उतरने के बाद होगा. जेपी गंगापथ से गायघाट की ओर उतरनेवाले रैंप का स्लैब जून माह तक तैयार हो जायेगा. अब इसमें किसी तरह की बाधा नहीं है. सूत्र ने बताया कि जनवरी 2025 तक दीदारगंज तक जेपी गंगापथ के चालू होने की संभावना है.

दिसंबर तक कृष्णा घाट में कनेक्शन का एक पार्ट होगा तैयार

गंगापथ से कृष्णा घाट होते अशोक राजपथ पर पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी होगी. दिसंबर तक एक पार्ट में कनेक्टिविटी बन जायेगी. इसके बाद दूसरा पार्ट बनेगा. गंगापथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा.

Also Read: अररिया से परसरमा NH-327E बनेगा फोरलेन ग्रीनफील्ड हाइवे, छह जिले के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
अतिक्रमण मामले में शुक्रवार को होगी सुनवाई

जेपी गंगापथ में दीदारगंज के अंतिम छोर से पुराने एनएच 30 व फतुहा की ओर जानेवाली पुरानी सड़क के तिराहे तक कनेक्शन के लिए बननेवाली फोरलेन सड़क से अतिक्रमण हटाने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. पटना सदर सीओ अधिकारियों व रैयतों के साथ मामले की सुनवाई करेंगे. सुनवाई में निर्णय के अनुसार अतिक्रमण हटाने का काम होगा. जेपी गंगापथ से तिराहे के बीच की दूरी 750 मीटर है. वर्तमान में यह सड़क दो लेन की है. इसे फोरलेन बनाना है. सड़क निर्माण में अतिक्रमण समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें