पटना के जेपी गंगा पथ को हैपनिंग प्लेस के रूप में किया जाएगा विकसित, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

पटना के गंगा पथ पर वेंडिंग जोन का विकास किया जाएगा और उसके बाद नीचे की तरफ दो मीटर का वॉक-वे बनाया जायेगा, जिस पर सोलर लाइट लगायी जायेंगी और यहां भी लैंडस्केपिंग की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 3:32 AM

पटना स्मार्ट सिटी की ओर से हैपेनिंग प्लेस को ध्यान में रख कर गंगा पथ पर वेंडिंग जोन का विकास किया जायेगा. दीघा गोलंबर से गंगा चैनल ब्रिज तक पूरी जगह को व्यवस्थित किया जायेगा. इस परियोजना पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अभी गंगा पथ पर जहां पेवर ब्लॉक है और दुकानें लगायी जाती हैं, उसी जगह पर वेंडिंग जोन बनाया जाना है. आम लोग जो गंगा पथ घूमने आते हैं, उनके पैदल चलने के लिए चार-पांच मीटर की जगह को यथावत रखा जायेगा और उसके बाद की दो मीटर की जगह पर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा.

हर 500 मीटर पर शौचालय, पेयजल और बैठने की व्यवस्था

वेंडिंग जोन के साथ-साथ खूबसूरत दृश्य के लिए लैंडस्केपिंग भी किया जायेगा. गंगा पथ घूमने आये लोगों के लिए बैठने के लिए बेंच भी लगायी जायेंगी. इस दो किमी के स्ट्रेच में हर 500 मीटर पर शौचालय, पेयजल व बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ दुकान लगाने वालों के लिए बर्तन धोने की जगह भी होगी. साफ-सफाई बनाये रखने के लिए हर 50 मीटर पर कूड़ेदान भी रखे जायेंगे.

दो मीटर का बनेगा वॉक-वे, लैंडस्केपिंग भी की जायेगी

वेंडिंग जोन के बाद नीचे की तरफ दो मीटर का वॉक-वे बनाया जायेगा, जिस पर सोलर लाइट लगायी जायेंगी और यहां भी लैंडस्केपिंग की जायेगी. दो जगहों-दीघा गोलंबर और गंगा चैनल ब्रिज के पास पार्किंग बनेगी, जहां लगभग 150 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेंगी. इस पूरे इलाके के विकास से यहां दुकान लगाने वाले वेंडरों को भी सहूलियत होगी.

Also Read: पटना आउटर में सड़कों से कनेक्टिविटी हुई बेहतर, जोन वाइज बांट कर आसपास के इलाकों का होगा विकास

Next Article

Exit mobile version