12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल सफल: मोकामा से नालंदा होते हुए नवादा पहुंची गंगा, अब बिहार के इन जिलों के लोग पी सकेंगे शुद्ध जल

Bihar News: मोकामा के मरांची से मोटर के सहारे गंगाजल को लिफ्ट करके पाइपलाइन के सहारे लाया जा रहा है. पहले चरण में राजगीर व गया तक गंगाजल को पहुंचाना है. इसके लिए दोनों जगहों पर रिजवायर बनाये गये हैं.

बिहारशरीफ/ नवादा. गंगा की धारा शनिवार को नालंदा होते हुए नवादा तक पहुंच गयी. मोकामा के हथीदह से मां गंगा पाइपलाइन से 90 किलोमीटर तक नवादा के मोतनाजे जलाशय में गंगाजल पहुंचा, तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसी साल तीन जिलों के लोग गंगा का शुद्ध जल पी सकेंगे. शनिवार को इस योजना का ट्रायल किया गया जो सफल रहा. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट उद्वह योजना के तहत नवादा के मोतनाजे व गिरियक के घोड़ाकटोरा जलाशय में गंगाजल पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे.

घोड़ाकटोरा जलाशय में तीव्र गति से गंगाजल आते देख लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा. नवादा के मोतनाजे में गंगाजल को शुद्ध कर उसे पेयजल के रूप में आपूर्ति की जानी है. मोतनाजे में पानी स्टोर करने के लिए जलाशय बनाया गया है. मोकामा के मरांची से मोटर के सहारे गंगाजल को लिफ्ट करके पाइपलाइन के सहारे लाया जा रहा है. पहले चरण में राजगीर व गया तक गंगाजल को पहुंचाना है. इसके लिए दोनों जगहों पर रिजवायर बनाये गये हैं.

ट्रायल सफल, इसी साल पहुंचेगा घर-घर जल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्वह योजना के तहत नालंदा के अलावा गया, बोधगया और नवादा को गंगाजल की आपूर्ति की जानी है. इन सभी जगहों पर गंगाजल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में इस्तेमाल किया जाना है. इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाना है. पहले चरण के तहत इस योजना पर पहले 2836 करोड़ रुपये खर्च किये जाने थे, लेकिन कोरोना की वजह से विलंब होने से लागत बढ़कर 4174 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में अब शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का चयन, आमसभा की भूमिका होगी खत्म
बोधगया, नवादा और राजगीर पहुंचेगा गंगाजल

पटना . गंगा उद्वह योजना के तहत करीब 151 किमी लंबाई में पाइप बिछा कर मोकामा के मरांची स्थित गंगा का पानी निकाल कर गया, बोधगया, राजगीर और नवादा शहर के घरों में आपूर्ति की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में निरीक्षण कर काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया था. दिसंबर 2019 में राज्य कैबिनेट ने गंगा जल उद्वह योजना के पहले फेज के लिए 2836 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. इस योजना का पहला चरण जून 2021 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य था, लेकिन कोरोना संकट और तकनीकी वजहों से इसमेें विलंब हुआ. मोकामा के मरांची स्थित गंगा नदी का पानी पाइपलाइन के जरिये गया के मानपुर प्रखंड के अबगीला स्थित खदान में लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें