बिहार: गंगा नदी में डूबी नाव, करीब दर्जन भर लोग थे सवार, लापता की तलाश में जुटी SDRF की टीम

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में नाव गंगा नदी में डूब गई. इस नाव में करीब दर्जन भर लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि तेज आंधी के दौरान दो नाव के टकराने से यह हादसा हुआ है. वहीं, करीब दर्जन भर लोग इस नाव में सवार थे. SDRF की टीम लापता शख्स की तलाश में जुटी है.

By Sakshi Shiva | October 17, 2023 1:22 PM

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में नाव गंगा नदी में डूब गई. इस नाव में करीब दर्जन भर लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि तेज आंधी के दौरान दो नाव के टकराने से यह हादसा हुआ. वहीं, करीब दर्जन भर लोग नाव में सवार थे. इसमें एक शख्स लापता है. SDRF की टीम लापता शख्स की तलाश में जुटी है. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है. पटना के मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान घाट की यह घटना है. बताया जा रहा है कि राजधानी में आई आंधी के कारण यह हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह घाट पर मौजूद लोगों ने जब नाव को नहीं देखा तो नाव की तलाश की गई.


लापता युवक की नदी में तलाश जारी

वहीं, स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मनेर पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची है और लापता युवक की गंगा में तलाश कर रही है. उधर, इस हादसे के बाद लापता युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है. लोगों के अनुसार हादसे के पहले युवक नाव में मौजूद था. इसके बाद वह लापता है.

Also Read: बिहार के इस मंदिर में सालों से जल रही है अखंड दीप, भारी संख्या में आते हैं भक्त, जानिए इसके पिछे की मान्यता
नदी में पूजा के अवसर पर नाव के परिचालन पर रहेगा रोक

एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता युवक की तलाश में जुटी है. वहीं, बता दें कि दुर्गापूजा के अवसर पर गंगा नदी में 24 व 25 अक्तूबर को नाव के परिचालन पर रोक रहेगी. इस संबंध में पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने सोमवार को आदेश जारी किया है. यह आदेश मूर्ति विसर्जन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. लोगों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को देखते हुए गंगा नदी में 24 व 25 अक्तूबर को नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. फिलहाल, बारिश के बाद नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. इसी बीच नदी में नाव के डूबने की खबर सामने आई है.

Also Read: पटना होते हुए समस्तीपुर से मुंबई तक दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, इन स्टेशनों पर ठहराव, देखें शेड्यूल

Next Article

Exit mobile version