भागलपुर: गंगा नदी का पानी इंटक वेल से दिसंबर से ही दूर होने लगा है. इंटक वेल तक पानी लाने के लिए 15 मजदूर से गाद निकाला जा रहा है. लेकिन गाद निकालने से पानी की जो रफ्तार होनी चाहिए, वह नहीं हो रहा है. इसलिए इंटक वेल के कुछ दूर आगे 20 एचपी का पानी मोटर लगाया जायेगा.
पिछले साल भी इंटकवेल तक पानी लाने के लिए इंटकवेल के आगे बेस बनाकर मोटर लगाया गया था. इस बार दिसंबर में ही गंगा का पानी इंटक वेल से दूर चला गया है. बुधवार से मोटर लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
-
दिसंबर में ही इंटकवेल के पास से दूर हुई गंगा
-
तालाब में भी हुआ पानी कम, लेकिन जलापूर्ति में अभी तक कोई दिक्कत नहीं
-
दो दिन में इंटकवेल के आगे लगेगा 20 एचपी का तीन मोटर
वहीं, पानी कम रहने से वाटर वर्क्स के तालाब में भी पानी कम हो गया. लेकिन इसका जलापूर्ति पर कोई खास असर नहीं हुआ. निगम के प्रभारी सहायक जलकल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इंटक वेल के आगे मोटर लगाने के लिए बेस बनाया गया है. वहां मोटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बुधवार से इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.