Loading election data...

भागलपुर में दिसंबर में ही इंटकवेल के पास से दूर हुई गंगा, चैत्र-वैशाख में सूखेगी हलक !

भागलपुर में गंगा नदी का पानी इंटक वेल से दिसंबर से ही दूर होने लगा है. इंटक वेल तक पानी लाने के लिए 15 मजदूर से गाद निकाला जा रहा है. लेकिन गाद निकालने से पानी की जो रफ्तार होनी चाहिए, वह नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 7:38 AM

भागलपुर: गंगा नदी का पानी इंटक वेल से दिसंबर से ही दूर होने लगा है. इंटक वेल तक पानी लाने के लिए 15 मजदूर से गाद निकाला जा रहा है. लेकिन गाद निकालने से पानी की जो रफ्तार होनी चाहिए, वह नहीं हो रहा है. इसलिए इंटक वेल के कुछ दूर आगे 20 एचपी का पानी मोटर लगाया जायेगा.

बुधवार से मोटर लगाने की प्रक्रिया होगी शुरू

पिछले साल भी इंटकवेल तक पानी लाने के लिए इंटकवेल के आगे बेस बनाकर मोटर लगाया गया था. इस बार दिसंबर में ही गंगा का पानी इंटक वेल से दूर चला गया है. बुधवार से मोटर लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

खास बातें…

  • दिसंबर में ही इंटकवेल के पास से दूर हुई गंगा

  • तालाब में भी हुआ पानी कम, लेकिन जलापूर्ति में अभी तक कोई दिक्कत नहीं

  • दो दिन में इंटकवेल के आगे लगेगा 20 एचपी का तीन मोटर

वाटर वर्क्स के तालाब में भी पानी कम हुआ

वहीं, पानी कम रहने से वाटर वर्क्स के तालाब में भी पानी कम हो गया. लेकिन इसका जलापूर्ति पर कोई खास असर नहीं हुआ. निगम के प्रभारी सहायक जलकल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इंटक वेल के आगे मोटर लगाने के लिए बेस बनाया गया है. वहां मोटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बुधवार से इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version