गंगा में उफान से बिहार में बढ़ रही बाढ़ को लेकर चिंता, मनेर दियारा के गांवों में घुसा पानी

Bihar flood: पटना के मनेर इलाके के दियारा स्थित दो गांव महावीर टोला और छिहत्तर के सड़क पर अचानक बाढ़ का पानी चढ़ गया. जिसके कारण दोनों गांव के सड़क बाढ़ के पानी से डूब गया और यातायात बाधित हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 7:40 PM

पटना: शुक्रवार को मनेर इलाके के दियारा स्थित दो गांव महावीर टोला और छिहत्तर के सड़क पर अचानक बाढ़ का पानी चढ़ गया. जिसके कारण दोनों गांव के सड़क बाढ़ के पानी से डूब गया और यातायात बाधित हो गया. मनेर शहरी इलाके से जुड़ने वाले दोनों गांव के लाइफ लाइन सड़क प्रभावित हो चुकी है. लगभग 2000 की आबादी वाली दोनों गांव के लोगों को आने जाने में समस्याएं हो रही है.

पानी में घुसकर आवाजाही कर रहे लोग

लोग बाढ़ के पानी में घुस कर आने जाने को विवश हो चुके हैं. लोगों ने बताया की गंगा और सोन नदी की जलस्तर लगातार बढ़ोतरी की ओर है. जिसके कारण महावीर टोला और छिहत्तर गांव को जोड़ने वाली सड़क का बाढ़ के पानी से डूब चुकी है. इसके अलावा रात तक इन गांव के अलावे दियारा के अन्य गांव के सड़क पर भी बाढ़ का पानी चढ़ने और डूबने के कारण लोगों को समस्या का सामना शनिवार से करना पड़ सकता है.

गंगा में उफान से बिहार में बढ़ रही बाढ़ को लेकर चिंता, मनेर दियारा के गांवों में घुसा पानी 2
गंगा नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी

बता दें कि गंगा व सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते मनेर दियारा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आया है. दियारे के दो गांव छिहत्तर व महावीर टोला गांव का तो संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है, जिससे इन दोनों गांवों की आबादी नाव पर आश्रित हो गई है. बता दें कि अगर गंगा नदी के जलस्तर में ऐसे ही जलस्तर की बढ़तरी होते रही तो बाढ़ का पानी मनेर-हल्दी छपरा-छिहत्तर-रामपुर की सड़कों पर भी चढ़ जाएगा. इधर गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की निगाह भी जमी है और सभी तटवर्ती इलाकों का आकलन किया जा रहा है. राहत व बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

Next Article

Exit mobile version