16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा विलास क्रूज: मुंगेर हाट में हरी साग-सब्जी देखकर चौंक गए विदेशी सैलानी, अपने देश के बारे में ये कहा…

गंगा विलास क्रूज पर सवार होकर जब विदेशी सैलानी बुधवार को मुंगेर पहुंचे तो यहां हाट में हरी साग-सब्जी देखकर चौंक गये. उन्हें ये देखकर आश्चर्य हुआ कि लोग इतनी अधिक मात्रा में इसकी खरीद करते हैं और ये बहुतायत उपलब्ध है.

Ganga V ilas Cruise: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज गुरुवार को भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचा. इससे पहले बुधवार को क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर मुंगेर पहुंचा तो यहां सैलानियों ने जमकर खरीदारी की. बाजार और हाट भ्रमण किया तो हरी साग-सब्जी को देखकर बेहद उत्साहित हुए. बड़ी मात्रा में बिक रही हरी सब्जियां और साग देखकर वो आश्चर्य में थे.

योग नगरी पहुंचे सैलानी

वाराणसी से असम के डिब्रगढ़ तक के अपने 51 दिनों की यात्रा पर निकले स्विटजरलैंड और जर्मनी के 32 विदेशी सैलानी का जत्था योग नगरी के प्रसिद्ध बबुआ घाट पर उतरे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद ई-रिक्शा से मीर कासिम के किला एवं बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया.

ई-रिक्शा से मुंगेर बाजार का किया भ्रमण

सैलानी ई-रिक्शा की सवारी की. बाजार की मुख्य सड़क किनारे ठेला पर मटर की छिमरी बेच रहे ठेला के पास कई सैलानी रुके और छिमरी के बारे में जानकारी हासिल की. सैलानियों ने उसकी तस्वीर भी अपने कैमरे में कैद की. विक्रेता छिमरी के ठेले पर ही बैठ कर छिमरी बेच रहा था. इसके बाद कुछ सैलानियों ने फूटपाथ पर टंगे रंग-बिरंगे थैलों की खरीदारी की ओर अपने कुछ सामानों की भी खरीदारी की. सब्जी, फल, मटर की छिमरी व अन्य सामानों की खरीदारी की.

Also Read: गंगा विलास क्रूज PHOTOS: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे…

हरे साग की बिक्री को देखा तो ठहर गये..

मुंगेर में जब सैलानियों ने सड़क किनारे बिक रहे हरे साग को देखा तो ठहर गये. साग की बहुतायत देख उन्होंने इसकी तस्वीरें ली. वो चकित थे कि यहां इसका इतना उपयोग होता है. वो आपस में बात कर रहे थे कि ये वही है जो हम हर्ब्स सालाद में खाते हैं. गाइड उन्हें बता रहे थे कि यहां लोग इसका काफी इस्तेमाल करते हैं. यहां शाकाहार में ये प्रमुख है. बता दें कि सैलानियों के जत्थे को लेकर क्रूज गुरुवार को भागलपुर की सीमा में प्रवेश कर गया. जहां दो जगहों पर क्रूज रूकेगा. सुल्तानगंज और कहलगांव में सैलानी घूमेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें