गंगा विलास क्रूज PHOTOS: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे…

गंगा विलास क्रूज वाराणसी से चलकर बिहार प्रवेश कर चुका है. मुंगेर में बुधवार को भ्रमण करने के बाद सैलानियों को लेकर क्रूज सुल्तानगंज पहुंचा. विदेशी सैलानियों यहां आकर सनातन धर्म के रस में डूब गये. देखिये तस्वीरें..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 1:54 PM
undefined
गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 10

गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) विदेशी सैलानियों को लेकर बिहार पहुंच चुका है. बुधवार को क्रूज मुंगेर पहुंचा जबकि गुरुवार को सुल्तानगंज में प्रवेश किया.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 11

विदेशी सैलानी क्रूज (Ganga Vilas Cruise) पर सवार होकर गुरुवार को सुल्तानगंज पहुंचे. जहां सैलानियों को जोरदार स्वागत किया गया.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 12

सुल्तानगंज पहुंचने के बाद क्रूज (Ganga Vilas Cruise) सुल्तानगंज पहुंचा तो घाट पर सैलानियों का जोरदार स्वागत हुआ. सैलानियों को अंगवस्त्र दिया गया और तिलक लगाया गया. इस स्वागत से सैलानी काफी प्रसन्न दिखे.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 13

विदेशी सैलानी सुल्तानगंज के प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचे. जहां पहाड़ के ऊपर मंदिर है. पत्थरों पर उकेरी गयी आकृतियों को देख सैलानी आश्चर्य में थे.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 14

सुल्तानगंज पहुंचे सैलानी सनातन रंग में डूबे दिखे. मस्तक पर उन्होंने चंदन का लेप लगवाया और साधू संतों से बात करने में दिलचस्प दिखे.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 15

अजगैवीनाथ मंदिर के पुजारी और संत भी सैलानियों के लिए आकर्षण बने थे. विदेशी सैलानी उनकी तस्वीरें ले रहे थे.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 16

अजगैवीनाथ धाम मंदिर पहाड़ की ऊंचाई पर है. विदेशी सैलानी मंदिर के गर्भ गृह तक गये जहां प्रसिद्ध शिवलिंग का उन्होंने स्पर्श किया.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 17

अजगैवीनाथ धाम मंदिर के शिवलिंग को विदेशी सैलानियों ने स्पर्श किया और प्रार्थना की.

गंगा विलास क्रूज photos: सुल्तानगंज में तिलक लगाकर शिवलिंग पूजन, विदेशी सैलानी जब अजगैबीनाथ धाम पहुंचे... 18

बता दें कि गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर दो दिनों तक भागलपुर में रहेगा. सुल्तानगंज के बाद सभी सैलानी कहलगांव जाएंगे जहां बटेश्वर स्थान का भ्रमण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version