14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video Ganga Vilas Cruise: बिहार के छपरा में क्या फंसा था गंगा विलास क्रूज? जानिए अपडेट खबर…

Ganga Vilas Cruise update News गंगा विलास क्रूज के छपरा में अटकने की खबरों का इन्लैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने खंडन किया है. अथॉरिटी के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने ट्वीट कर कहा कि गंगा विलास क्रूज तय समय में पटना पहुंचा है.

Ganga Vilas Cruise update News: गंगा विलास क्रूज 16 जनवरी को बिहार के छपरा पहुंचा. जो सूचना है उसके अनुसार सैलानियों ने यहां पर अपना कुछ वक्त भी गुजारा .लेकिन, सोशल मीडिया पर सोमवार को बड़ी तेजी से यह खबर चली कि क्रूज बिहार के छपरा में अटक गई है. PIB ने (fact check ganga vilas cruise) इसे फेक न्यूज करार देते हुए इसे झूठी खबर बताई है. गंगा विलास क्रूज के छपरा में अटकने की खबरों का इन्लैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने खंडन किया है. अथॉरिटी के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने ट्वीट कर कहा कि गंगा विलास क्रूज तय समय में पटना पहुंचा है. क्रूज के छपरा मे फंसने की खबर सच्चाई से परे है. गंगा विलास क्रूज तय समय से चल रहा है.

क्या है पूरा मामला..

सोमवार की सुबह 11.30 बजे डोरीगंज के चिरांद घाट के नजदीक गंगा विलास क्रूज का आगमन हुआ. नदी के तट पर पानी कम होने के कारण क्रूज को घाट से साढ़े छह किलोमीटर पीछे गंगा नदी में रोका गया. इसके बाद पायलेटिंग कर रहे जलमार्ग प्राधिकरण के पोत के माध्यम से क्रूज में बैठे सैलानियों को घाट पर लाया गया. जहां उनके भव्य स्वागत के उपरांत चिरांद के पुरातात्विक स्थल तथा यहां के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया. क्रूज के पायलट मनोज कुमार मूल रूप से छपरा के रहने वाले हैं.

विदेशी सैलानियो को लेकर गंगा विलास क्रूज पहुंचा पटना

वाराणसी से स्विटजरलैंड और जर्मनी के 31 विदेशी सैलानियों को लेकर 13 जनवरी को निकला दुनिया का सबसे लंबा रीवर क्रूज गंगा विलास सोमवार की शाम यहां गायघाट जेटी के पास पहुंच गया. हालांकि सुरक्षा के ख्याल से क्रूज को जेटी पर नहीं लाकर बीच गंगा में ही रोका गया है. रीवर क्रूज का संचालन करने वाले एग्जॉटिक हेरीटेज के चेयरमैन राज सिंह का कहना है कि गंगा विलास क्रूज को देखने के लिए हजारों लोग आ रहे हैं. पर्यटकों की सुरक्षा और उनकी निजता का ख्याल रखते हुए इसे जेटी के बजाय गंगा में डाल कर ठहराया गया है. इसके पहले सोमवार की सुबह क्रूज सारण जिले के डोरीगंज पहुंचा था.

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे

भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) के निदेशक एलके रजक ने बताया कि मंगलवार को सैलानियों को गोलघर, म्यूजिम, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब और महावीर मंदिर के साथ पटना के अन्य ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. दूसरी ओर सैलानियों के अभिनंदन का आयोजन भाजपा पटना साहिब व नमामि गंगे की ओर से तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा में किया गया है. नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक प्रभाकर मिश्र और भाजपा प्रवक्ता राजेश साह व प्रदीप काश ने बताया कि अभिनंदन समारोह में पटना साहिब व पाटलिपुत्र के सांसद के अलावा कुछ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. मुख्य अभियंता रविकांत ने बताया कि पूरा एहतियात बरता जा रहा है.

13 जनवरी को पीएम मोदी ने रवाना किया था

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 13 जनवरी को सैलानियों को 52 दिनों के सफर पर निकलने वाले गंगा विलास नामक क्रूज जहाज को रवाना किया था. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत और निदेशक एलके रजक ने बताया कि यात्रा के दौरान सैलानियों को राष्ट्रीय उद्यान, सुंदरवन डेल्टा, काजीरंगा नेशनल पार्क समेत 50 से अधिक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर रुक कर भ्रमण कराया जायेगा. यात्रा के दौरान जहाज 27 छोटी-बड़ी नदियों से होते हुए कोलकाता स्थित सुंदरवन डेल्टा से होकर बांग्लादेश के सुंदरवन डेल्टा में प्रवेश करेगा. इसके बाद 15 दिनों तक बांग्लादेश की जल सीमा में यात्रा के बाद गंगा विलास जहाज राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या दो के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश करेगा.


गंगा सफर के लिए निकला है क्रूज

52 दिनों के गंगा में सफर के लिए निकला है क्रूज

3,200 किमी की यात्रा होगी इस दौरान

18 सुइट कमरे हैं इस क्रूज में

36 पर्यटक ठहर सकते हैं इसमें

40 सदस्यीय चालक दल भी है इनके साथ

Ganga Vilas Cruise Ticket price

20 लाख रुपये प्रति यात्री का शुल्क वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें