बिहार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल गंगा जल आपूर्ति योजना और फल्गू नदी पर बने गयाजी डैम को शुक्रवार को राष्ट्रीय पुरस्कार ‘सीबीआईपी अवार्ड 2022’ प्रदान किया जाएगा. विभाग की इस उपलब्धि पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली दोनों अतिमहत्वाकांक्षी योजनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनूठी परिकल्पना और दूरदृष्टि का परिणाम हैं. इन योजनाओं का नाम ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ और ‘गयाजी डैम’ भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही रखा गया है.
गंगा जल आपूर्ति योजना के जरिये देश में पहली बार बाढ़ के पानी को दक्षिण बिहार के जल संकट वाले प्रमुख शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग किया जा रहा है. इसी तरह गया में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के निकट देश के सबसे बड़े रबर डैम के निर्माण से फल्गु नदी में आठ से दस फीट जल उपलब्ध है. पहले देश-दुनिया से पिंडदान एवं धार्मिक कार्य के लिए गया आने वाले लाखों श्रद्धालु फल्गु नदी के बूंद-बूंद जल के लिए तरसते थे, लेकिन पिछले साल पितृपक्ष के दौरान आये करीब 12 लाख श्रद्धालुओं को फल्गु में लबालब जल रहने से काफी सुविधा हुई और अद्भुत संतुष्टि मिली.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा स्थापित संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पावर (सीबीआईपी) द्वारा जल संसाधन, ऊर्जा और गैरपारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्र की बेहतरीन परियोजनाओं को हर वर्ष ‘सीबीआईपी अवार्ड’ से सम्मानित किया जाता है. ‘सीबीआईपी अवार्ड 2022 (जल संसाधन)’ के लिए देशभर की जल संसाधन परियोजनाओं का चयन कुल दस श्रेणियों में किया गया है. इनमें बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ और ‘गयाजी डैम’ का चयन ‘जल संसाधन के सर्वोत्तम कार्यान्वयन’ जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण श्रेणी में किया गया है.
Also Read: नगालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग हुआ रौशन, लोजपा (रा.) ने एक सीट पर दर्ज की जीत
संस्था द्वारा ‘सीबीआईपी अवार्ड 2022’ प्रदान करने के लिए 3 मार्च 2023 को दिल्ली में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की उक्त दो योजनाओं के लिए पुरस्कार विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और अभियंता प्रमुख, सिंचाई सृजन ईश्वर चंद्र ठाकुर ग्रहण करेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मौजूद रहेंगे.