15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! नवादा के मुहल्लों में पहुंचेगा गंगाजल, जानें क्या है नीतीश कुमार की योजना

बिहार में भूजल को बचाने और उसकी बर्बादी को रोकने के लिए राज्य सरकार नल से घरों में गंगा जल पहुंचा रही है ताकि वाटर सरप्लस टू वाटर डेफिसिट मंत्र के तहत वैसे सभी इलाकों तक पानी पहुंचाया जा सके. जहां भूजल में हर साल गिरावट आती है.

प्रह्लाद कुमार, पटना

बिहार में भूजल को बचाने और उसकी बर्बादी को रोकने के लिए राज्य सरकार नल से घरों में गंगा जल पहुंचा रही है ताकि वाटर सरप्लस टू वाटर डेफिसिट मंत्र के तहत वैसे सभी इलाकों तक पानी पहुंचाया जा सके. जहां भूजल में हर साल गिरावट आती है. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के निर्देश पर नवादा व गया सहित अन्य जिलों के ग्रामीण इलाके में गंगा जल पहुंचाने का काम तेज किया गया है. वहीं, मई तक नवादा शहर को भी गंगा जल मिलने लगेगा. विभाग के मुताबिक बहुत जल्द नवादा के मेसाकौर प्रखंड और गया जिले के सुखाड़ प्रभावित प्रखंडों में गंगा का पानी आने लगेगा. अभी गंगा से पानी राजगीर, बोधगया और गया सहित अन्य पांच जिलों में पहुंच रहा है और यहां रहने वाले लोग प्रतिदिन गंगा जल पीते हैं और अपने दैनिक काम करते हैं. पीएचइडी को नवादा शहर में गंगा पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

गंगा से सटे जिलों में नल से पहुंचेगा गंगा जल, सर्वे हुआ तेज

राज्य सरकार ने सरफेस वाटर को लोगों तक पहुंचाने पर अधिक जाेर दिया है, ताकि भूजल का दोहन कम से कम हो.योजना के दूसरे चरण में गंगा किनारे किनारे के वैसे इलाकों को चिह्नित किया जा रहा है.जहां हर साल पानी की परेशानी हर वर्ष होती है. अधिकारियों की टीम इन इलाकों में सर्वे तेज किया है और फरवरी में ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना को कहां-कहां पहुंचाया जाये. इसको लेकर समीक्षा बैठक होगी और राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद उन इलाकों में गंगाजल पहुंचा दिया जायेगा.

यहां पर जल्द ही गंगा जल नल से पहुंचने लगेगा

राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से कई ऐसे जिलों के जल संकट वाले इलाकों में गंगा जल पहुंचाया जायेगा.इस दिशा में सर्वेक्षण का काम चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक गया के शेरघाटी, आमस, वजीरगंज, गया और नवादा शहर के अलावा मेसकौर, रजौली, रोह में गंगा जल पहुंचाने का काम तेज किया गया है.विभागीय रिपोर्ट में बताया गया है कि इन इलाकों में पानी को लेकर हर साल परेशानी होती है.

इन जिलों के कुछ इलाकों में मिल रहा है गंगा जल

राज्य सरकार के निर्देश के बाद हर घर नल का जल योजना से पीएचइडी बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, बेगूसराय और भागलपुर जिलों में गंगा जल आधारित सात परियोजनाएं बनायी हैं और अब इस रोजाना से लाखों घर को पानी दिया जा रहा है. वहीं, बक्सर के सिमरी प्रखंड, भोजपुर के बड़हरा प्रखंड, पटना के मनेर प्रखंड में आर्सेनिक से प्रभावित गांवों में नल का जल नियमित रूप से आ रहा है. इसी प्रकार वैशाली जिला के बिदुपुर प्रखंड, बेगूसराय के मटिहानी एवं बरौनी प्रखंड और भागलपुर के कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज एवं नाथनगर प्रखंडों में गंगा जल की आपूर्ति हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें