पटना में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कचरा प्वाइंट पर लिट्टी-चोखा पार्टी का होगा आयोजन, मुफ्त में चखें स्वाद
पटना नगर निगम के द्वारा नववर्ष के स्वागत के लिए भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. शहर में खत्म हो चुके कचरा प्वाइंट पर लिट्टी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.
Patna News: पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ नववर्ष के स्वागत के लिए भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. शहर में खत्म हो चुके कचरा प्वाइंट पर लिट्टी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.
दीये के माध्यम से स्वच्छता की अलख
इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर दीये के माध्यम से स्वच्छता की अलख भी जगायी जायेगी. गौरतलब हो कि शहर के कई वार्डों में कचरा प्वाइंट को समाप्त किया जा चुका है. इसके साथ ही साफ हो चुके जगहों पर सौंदर्यीकरण कर उसे सेल्फी स्पॉट के रूप में निर्मित किया जा रहा है.
कचरा प्वाइंट को बनाया जा रहा आकर्षक
पटना नगर निगम द्वारा शहर के कचरा प्वाइंट को आकर्षक बनाया जा रहा है. इन जगहों पर 3R ( कबाड़ से जुगाड़ ) से बनी आकर्षक वस्तुएं, पेंटिंग, रंगोली एवं विभिन्न तरह के स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के संदेश भी दिए जाएंगे जिससे आमजन भी अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें. कार्यक्रम के लिए सभी अंचलों को अलग से राशि भी प्रदान की जाएगी.
शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम
नगर आयुक्त द्वारा बैठक कर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम शाम 5 बजे संध्या से शुरू हो जाएगा. नगर निगम कर्मियों के साथ आम जनों को भी इसमें भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ट्रांसजेंडर समूह भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.