19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन

दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अचानक आग लग गयी. संयोग से आग उस समय लगी जब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी थी. आग ट्रेन की G-15 बोगी में लगी.

मुजफ्फरपुर. दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अचानक आग लग गयी. संयोग से आग उस समय लगी जब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी थी. आग ट्रेन की G-15 बोगी में लगी. आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया.

G-15 बोगी से धुआं निकलता देख दी गयी सूचना 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर प्लेस किया गया था. करीब पौने दो बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो गई. उसमें जाने वाले यात्री भी प्लेटफार्म पर आने लगे. बोगी के गेट को खोलने की तैयारी थी. इसी बीच G-15 बोगी से धुआं निकलने लगा. धुआं तेज होते ही प्लेटफार्म पर खड़े वेंडर को दिखाई दिया. उसने तुरंत रेल कर्मियों को सूचना दिया. तबतक आग तेज हो चुकी थी. आग की लपटें ऊपर की ओर उठ रही थी. आग लगने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचे.

कप्लिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी

रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में पहले कप्लिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. इसे तुरंत ही काटकर हटा दिया गया, लेकिन तबतक आग का धुआं बोगी के अंदर घुस गया था. हालांकि उस दौरान बोगी में ज्यादा लोग नहीं थे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान यात्री दहशत में आ गये. मामले में रेल कर्मी ने बताया कि एसी बोगी के कप्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लगा था. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. बोगी को काटकर हटाया गया है. ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें