मुजफ्फरपुर में गरीबनाथ मंदिर में आज भगवान शिव की मटकोर पूजा की जायेगी. इसको लेकर गरीबनाथ मंदिर में तैयारी की गयी. यहां शाम में विधिवत मटकोर पूजा के बाद भोज का आयोजन किया जायेगा. उधर साहू पोखर मंदिर में भी मटकोर पूजा की जायेगी. 18 की रात्रि में यहां शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में संजय कुमार कांटी वाले, विक्रम सर्राफ सहित अन्य भक्त जुटे हुए हैं. महाशिवरात्रि के दिन गोला रोड स्थित रामभजन आश्रम से बरात निकाली जायेगी. शिव बरात में 56 देवी-देवता विभिन्न रथों पर सवार रहेंगे, इसके अलावा बरात में भूत-प्रेत भी साथ होंगे.
बारात की चल रही है तैयारी
बारात की तैयारी अब अंतिम चरण में है. रथों का ढांचा तैयार हो गया है. लकड़ी और थर्मोकॉल से सुंदर डिजायन तैयार किया जा रहा है. रामभजन आश्रम में एक दर्जन कलाकार इन दिनों दिन रात बरात की तैयारी कर रहे हैं. अंतिम साज-सज्जा के लिए दिल्ली और चेन्नई के चार कलाकार जुटे हुए हैं. बरात के निदेशक प्रो गोपी किशन ने कहा कि बरात में शिव विवाह और मड़वा रथ विशेष आकर्षण होगा. शिव के वेष में बरात में चलने के लिए दस कलाकारों के नाम आये हैं, इनमें से अभी किसी का चुनाव नहीं हुआ है. बरात के दिन ही कलाकारों का चयन किया जायेगा. बरात महाशिवरात्रि के दिन रामभजन आश्रम से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुुए रात में वापस रामभजन आश्रम पहुंचेगी. महाकाल सेवा दल जगह-जगह पर फूलों से बरात का स्वागत करेगा.
भोलेनाथ की बारात के दौरान सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि को लेकर निकलने वाले भोलेे नाथ की बारात के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. नगर डीएसपी राघव दयाल ने इस बाबत नगर थानेदार श्रीराम सिंह समेत सभी शहरी थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं, गरीब स्थान मंदिर से लेकर जिन- जिन मार्गों से होकर बारात निकलेगी वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.