13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा गैस सिलेंडर, मदन चौधरी बने RLM के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले सिंबल दे दिया है. उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में गैस सिलेंडर के सिंबल पर लड़ेगी.

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव चिह्न मिल गया है. निर्वाचन आयोग ने कुशवाहा की पार्टी को गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न दिया है. रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा ने इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एनडीए का हिस्सा है और सीट शेयरिंग में उन्हें एक सीट मिली है. उनकी पार्टी काराकाट लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारेगी.

जरूरत पड़ेगी तो जदयू को मदद करेंगे और उससे मदद भी लेंगे: उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा के जदयू में जाने पर भी उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे एनडीए के हिस्सा हैं. अगर उनको जरूरत होगी तो वे जदयू से मदद लेंगे और जदयू को जरूरत होगी तो उनकी मदद करेंगे. बता दें कि शनिवार को रमेश कुशवाहा अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के साथ जदयू में शामिल हो गए थे. जदयू ने विजयलक्ष्मी कुशवाहा को सीवान से लोकसभा का टिकट दिया है.

24Pat 35 24032024 2
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा गैस सिलेंडर, मदन चौधरी बने rlm के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष 2

राजद मतलब अराजक पार्टी : उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन स्वार्थ पर टिका हुआ था. इस कारण इसका बिखरना तय था. महागठबंधन सीटें तय हुए बिना लालू प्रसाद यादव की ओर से सिंबल बांटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद का मतलब ही अराजक पार्टी है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी की राजनीतिक एक्टिविटी की जानकारी उन्हें नहीं है. इस कारण उन्हें नहीं पता है कि वे क्या करेंगे.

मदन चौधरी बने RLM के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

इस दौरान रमेश कुशवाहा के जदयू में जाने से रिक्त हुए पद पर मदन चौधरी को पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. मौके पर इं. शम्भूनाथ सिन्हा, फजल इमाम मल्लिक, रामपुकार सिन्हा, प्रशांत पंकज, अजय कुशवाहा, जंग बहादुर सिंह, सुभाष कुशवाहा, ब्रजेन्द्र पप्पू, स्मृति कुमुद, उर्मिला पटेल आदि मौजूद थे.

Also Read : बिहार में जदयू के 16 उम्मीदवारों की घोषणा, 12 सांसदों को फिर से मिला मौका, देखिए पूरी लिस्ट..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें