14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में गैस पाइप कनेक्शन का काम पूरा,10 हजार घरों में माह के अंत तक चालू होगी पीएनजी की आपूर्ति

पीएनजी की आपूर्ति करने वाली एजेंसी आइओसीएल के रिकॉर्ड के अनुसार, शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 10 हजार घरों में पीएनजी के कनेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है. नगर निगम क्षेत्र में मिठनपुरा, बेला इलाके में अपार्टमेंट व मोहल्ले में 1,500 घरों में पीएनजी से आपूर्ति हो रही है.

मुजफ्फरपुर. शहर में घरेलू रसोई के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी ) की आपूर्ति की रफ्तार तेज होगी. जल्द ही नये मोहल्लों में जहां पाइपलाइन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन घरों में पीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. पीएनजी की आपूर्ति करने वाली एजेंसी आइओसीएल के रिकॉर्ड के अनुसार, शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 10 हजार घरों में पीएनजी के कनेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है.

नया अनुभव मिल रहा है लोगों को

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में पाइप के टेस्टिंग काम चल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में मिठनपुरा, बेला इलाके में अपार्टमेंट व मोहल्ले में 1,500 घरों में पीएनजी से आपूर्ति हो रही है. उम्मीद है कि जिन मोहल्लों में पाइप टेस्टिंग का काम चल रहा है, वहां एक माह में पीएनजी की आपूर्ति शुरू हो सकती है. जिन इलाकों में यह व्यवस्था शुरू हो गयी है, वहां के लोगों को नया अनुभव मिल रहा है. आने वाले दिनों में शहर के बावन बीघा, शारदा नगर, गौशाला रोड, एमआइटी, रामदयालु नगर, सिकंदरपुर आदि मोहल्लों में पीएनजी का कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा.

50 हजार घरों में कनेक्शन का लक्ष्य

आइओसीएल के मुजफ्फरपुर प्रोजेक्ट के अनुसार, 50 हजार घरों में कनेक्शन चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. शहर के सभी इलाकों में पाइप बिछाने का काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है. हालांकि यह योजना लेट चल रही है. शहर में पाइपलाइन बिछाने का काम वर्ष 2020 में शुरू हुआ था. गत वर्ष सितंबर महीने में मिठनपुरा इलाके से पीएनजी की आपूर्ति शुरू की गयी थी. जहां एक अपार्टमेंट के करीब फ्लैट को पीएनजी से आपूर्ति की जा रही है.

Also Read: बिहार के गया में पाइपलाइन से रसोई गैस की सप्लाइ शुरू, लोगों को जल्द मिलेगी घरों में सुविधा

शहर व बियाडा को तेजी से कवर करने का निर्देश

प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरपुर शहर की स्थिति पहले से काफी बदतर है. संबंधित कंपनी की ओर से समीक्षा में शहर के साथ-साथ बियाडा क्षेत्र को तेजी से कवर करने का गाइडलाइन जारी किया गया है. वहीं प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी विभाग की ओर से प्लानिंग की गयी है. इस इलाके में भी पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें