खुलासा: निहत्थे गार्ड की बदौलत बैंक चलाया जा रहा था, सायरन रहने के बावजूद नहीं बजाया
Crime News नियमों के अनुसार उत्कर्ष बैंक में सात लाख रुपये तक की राशि कैश काउंटर पर रखी जानी है. लेकिन, शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही 8.46 लाख रुये कैश काउंटर पर थे.
बिहार के गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के धुरा पर बैजनाथपुर गांव में संचालित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक में शुक्रवार को चार अपराधियों ने बैंककर्मियों व गार्ड को बंधक बना कर आठ लाख 46 हजार रुपये लूट लिए. मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी आशीष भारती भी बैंक पहुंचे व मामले की जांच की. जांच के दौरान बैंक प्रबंधक की भी लापरवाही सामने आयी है. लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान दो सायरन रहने के बावजूद सायरन नहीं बजाया गया. इसके कारण भीड़ भाड़ के इलाके से लुटेरे आसानी से निकलने में सफल रहे. पूर्व में कई बार थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में सूचित किया गया था कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी की संख्या बढ़ा लें. इसके साथ ही आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर एक निहत्थे गार्ड की बदौलत बैंक को चलाया जा रहा है. दिनदहाड़े लूट की घटना से स्थानीय ग्रामीण के साथ पुलिस प्रशासन भी स्तब्ध है. देखिए वीडियो….