24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: महिला दारोगा की मां की फ्लैट में गला रेत कर हत्या, पिता पर लगा यह आरोप…

महिला दारोगा मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की रहनेवाली है. वह अपने माता-पिता के साथ यहां किराये के फ्लैट में रहती थी.

गया शहर स्थित सिविल लाइंस थाने में पोस्टेड एक महिला दारोगा प्रीति कुमारी की मां 49 वर्षीय निर्मला देवी की हत्या सोमवार की देर रात गला रेत कर उसके पिता मुकेश कुमार ने कर दी. यह घटना बिसार तालाब के पास स्थित मुहल्ले में एक फ्लैट में हुई है. महिला दारोगा मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की रहनेवाली है. वह अपने माता-पिता के साथ यहां किराये के फ्लैट में रहती थी. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी पाते ही वहां सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित काफी संख्या में विभिन्न थानों से दारोगा व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और रोती-बिलखती महिला दारोगा प्रीति कुमारी को सांत्वना दी. हालांकि, अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मुकेश कुमार घटनास्थल से भाग गया. इधर, मगध मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र में बारिश धान के लिए अमृत, मौसम विभाग ने इन जिलों में झमाझम बारिश की दी चेतावनी
एसएसपी ने गठित की एसआइटी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि पीड़ित महिला दारोगा ने मंगलवार की सुबह सिविल लाइंस थानाध्यक्ष को सूचना दी कि बिसार तालाब स्थित उसके आवास में उसका पिता मां की हत्या कर फरार हो गया है. इस घटना को गंभीरता से लिया गया. सिटी एसपी हिमांशु की मॉनीटरिंग में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल की पुलिस टीम को शामिल किया गया है. साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान करने के लिए एफएसएल को तत्काल घटनास्थल पर भेज कर संबंधित सबूत एकत्रित किये गये हैं.

सोमवार की रात किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

सिविल लाइंस थाने में ड्यूटी होने के कारण महिला दारोगा प्रीति ने बिसार तालाब के पास एक मकान में तीन बेड वाला एक फ्लैट ले रखा था. इसके साथ माता निर्मला देवी व पिता मुकेश कुमार भी रहते थे. सोमवार की रात घर में माता-पिता के बीच कुछ विवाद हुआ था. तनातनी होने के बाद मामला शांत भी हो गया था और महिला दारोगा प्रीति अपने कमरे में सोने चली गयी. साथ ही, दूसरे कमरे में उनके माता-पिता सोने चले गये. प्रीति मंगलवार की सुबह जब उठीं, तो देखा कि मां-पिता वाले कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. उन्हें लगा दोनों मॉर्निंग वॉक पर गये होंगे. इस दौरान प्रीति की नजर कमरे के अंदर से बह रहे खून पर पड़ी, तो वह अवाक रह गयी. कमरे के अंदर का दृश्य कुछ और ही था. तब वहां पहुंची सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने देखा कि दारोगा की मां की हत्या एक धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी है. शव के आसपास खून बिखरा था. साथ ही, दारोगा के पिता वहां से गायब थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

एसएसपी के निर्देश पर गठित हुई एसआइटी ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. महिला दारोगा प्रीति से बयान लेकर मकान मालिक से संपर्क किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. फुटेज में महिला दारोगा का पिता तेजी से भागता हुआ दिख रहा है. इधर, मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी ने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. महिला दारोगा के बयान के आधार पर आरोपित पिता की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन की जा रही है. मुजफ्फरपुर सहित सभी ठिकानों पर छापेमारी को लेकर सिविल लाइंस थाने की पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें