गया: बाइक की डिक्की से अपराधियों ने उड़ाये दो लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हो गई सारी करतूत

अपराधी डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपये सहित बैंक का पासबुक सहित अन्य दस्तावेज ले भागे. रंजीत कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान की सामान की खरीदारी करने को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोदाम जाने के लिए निकले. रास्ते में पंजाब नेशनल बैंक से उन्होंने दो लाख रुपये की निकासी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2023 4:06 AM

गया: शहर में स्थित बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे लोगों को निशाना बनानेवाले अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक गांव के रहनेवाले महावीर साव के बेटे दुकानदार रंजीत कुमार को निशाना बनाया और उनकी बाइक की डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपये सहित बैंक का पासबुक सहित अन्य दस्तावेज ले भागे. गुरुवार को व्यवसायी रंजीत कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान की सामान की खरीदारी करने को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोदाम जाने के लिए निकले. रास्ते में रामपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदौती मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक से उन्होंने दो लाख रुपये की निकासी की और उसे अपनी बाइक की डिक्की में रख कर गोदाम-कठोकर तालाब के लिए निकल पड़ा.

पैसे के साथ कागजात भी गायब 

कठोतर तालाब के पास अपनी बाइक लगा कर सामान खरीदने दुकान में गया. वह तुरंत दुकान से बाहर निकले, तो देख कि उनकी बाइक की डिक्की टूटी है और उसमें रखे दो लाख रुपये, बैंक का पासबुक, पैन कार्ड, चेकबुक सहित अन्य कागजात नहीं हैं. घटना की जानकारी कोतवाली थाने की पुलिस को दी. तब कोतवाली थाने के दारोगा सूर्यवीर कुमार गुप्ता व सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार यादव अपनी टीम के साथ आये और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना के वक्त का फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी की करतूत पूरी तरह कैद दिखी.

Also Read: बिहार: डॉक्टर के नाम पर अस्पताल का स्टाफ करता था ऑपरेशन, अवैध रूप से चल रहा नर्सिंग होम सील
बाइक के पीछे लगा है 7439 का नंबर प्लेट

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कैसे खुलेआम बाइक की डिक्की तोड़ कर अपराधी ने उसमें से दो लाख रुपये निकाले और बाइक से भाग निकले. छानबीन में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस ने पाया कि जिस बाइक से अपराधी भागे, उस बाइक के पीछे नंबर प्लेट पर 7439 अंकित है. इधर, पीड़ित व्यवसायी रंजीत कुमार के बयान पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों को जल्दी पकड़ लिए जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version