गया-दिल्ली विमान सेवा 28 मार्च से होगी शुरू, सप्ताह में चार दिन मिलेगी उड़ान
कोरोना के कारण बंद एयर इंडिया की दिल्ली-गया-वाराणसी विमान सेवा 28 मार्च से फिर शुरू हो रही है. हालांकि, पहले यह सेवा हर दिन थी, पर अब सप्ताह में चार दिनों के लिए ही रखा गया है.
बोधगया. कोरोना के कारण बंद एयर इंडिया की दिल्ली-गया-वाराणसी विमान सेवा 28 मार्च से फिर शुरू हो रही है. हालांकि, पहले यह सेवा हर दिन थी, पर अब सप्ताह में चार दिनों के लिए ही रखा गया है.
एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर ने इसकी सूचना एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी है. इसमें कहा गया है कि एयर इंडिया का विमान संख्या एआइ 433 सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को दिल्ली से गया और गया से वाया वाराणसी दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
यह शेड्यूल 28 मार्च से 30 अक्तूबर तक के लिए जारी किया गया है. बताया गया है कि विमान दिल्ली से 12:10 बजे उड़ान भरेगा और 1:40 बजे गया पहुंचेगा.
गया से 2:15 बजे उड़ेगा और 2:50 बजे वाराणसी पहुंचेगा. 3:30 बजे वाराणसी से उड़ान भर कर 5:10 बजे दिल्ली में लैंड करेगा. टिकटों की बुकिंग बुधवार से शुरू कर दी जायेगी.
Posted by Ashish Jha